ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भले ही स्वर्ण से चूक गए लेकिन रजत पदक जीतकर एक बार फिर इतिहास रच डाला और वह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट बन गए. पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे भालाफेंक स्टार चोपड़ा ने 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता, वह गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से पीछे रह गए जिन्होंने 90 . 54 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का 19 साल का इंतजार खत्म करते हुए इतिहास पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराया.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra News) द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर लोगों ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी तो वहीं, वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी ट्वीट कर अपनी ओर से नीरज को बधाई दी है. भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवागजो अपने अलग तरह के ट्वीट के लिए जाने जाते हैं उन्होंने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. चोपड़ा के लिए सहवाग ने खास मैसेज लिखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब से सालों बाद युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी बनने जा रही है, जिनके लिए इस चैंपियन नीरज चोपड़ा की बदौलत "क्या फेंकता है" बहुत बड़ी तारीफ में कही जाएगी. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक बार फिर भारत को सिल्वर पदक से गौरवान्वित किया.'
बता दें कि फाउल से शुरूआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 . 39, तीसरे में 86 . 37 और चौथे प्रयास में 88 . 13 मीटर का थ्रो फेंका जो सत्र का उनका चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, उनका पांचवां और छठा प्रयास फाउल रहा. चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला जिन्होंने 88 . 09 मीटर का थ्रो फेंका. भारत के रोहित यादव 78 . 72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दसवें स्थान पर रहे. (भाषा के इनपुट के साथ)
* इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास Video
* Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए
* "'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe