दोस्त शोएब अख्तर की गेंदबाजी पर खुलकर बोले वीरेंद्र सहवाग, कहा- 'चकिंग' करते थे

'शोएब अख्तर जानते हैं कि वह 'चकिंग' करते थे. नहीं तो आईसीसी उन्हें प्रतिबंधित क्यों करता?. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरीके से गेंदबाजी करते थे, इसलिए उनकी गेंदों पर खेलना आसान था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

क्रिकेट के मैदान में भारतीय पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पाक पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की भिड़ंत हमेशा ही रोचक होती थी. संन्यास के बाद भी दोनों दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पिछले दिनों की याद को ताजा करते रहते हैं. हाल ही में सहवाग ने अख्तर की गेंदबाजी पर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने कहा है कि अख्तर गेंदबाजी के दौरान 'चकिंग' करते थे.

भारतीय पूर्व बल्लेबाज ने 'होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18' से खास बातचीत में कहा, 'शोएब अख्तर जानते हैं कि वह 'चकिंग' करते थे. नहीं तो आईसीसी उन्हें प्रतिबंधित क्यों करता?. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरीके से गेंदबाजी करते थे, इसलिए उनकी गेंदों पर खेलना आसान था. अख्तर के सामने अनुमान लगाना बहुत कठिन था कि उनकी हाथ और गेंद कहां से आएगी.'

DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल की कप्तानी से खफा हुए पूर्व भारतीय कप्तान, दो टूक में कही कड़वी बात

इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें एमआई के मौजूदा गेंदबाजी कोच एवं पूर्व कीवी तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) के खिलाफ खेलने में कठिनाई होती थी. उन्होंने कहा, 'बॉन्ड की गेंदें शरीर के पास काफी तेजी से आती थीं, चाहे वह ऑफ स्टंप के बाहर ही क्यों न गेंदबाजी करते हों.'

सहवाग ने बताया कि उन्हें ब्रेट ली के सामने उतनी मुसीबत नहीं होती थी. उन्होंने कहा, 'ली के सामने डर नहीं था, अख्तर की दो गेंदों पर शॉट लगा देता था तो वह बीमर या यॉर्कर से हमला करने लगते थे.' उन्होंने आगे बताया कि वह अख्तर को अपना दोस्त मानते हैं. 

IPL 2022, KKR vs LSG: दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला अहम, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे बताया कि, 'सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और गांगुली 150 से 200 गेंद खेलकर सैकड़ा जड़ते थे. अगर मैं भी उसी औसत से खेलता तो मुझे कौन याद रखता. मुझे अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उनसे तेज रन बनाने थे.' 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar News: BPSC Protest में Students का गुस्सा, Prashant Kishor PK भी निशाने पर | Baat Pate Ki