IPL में रोहित शर्मा 'The Hitman', कैसे बने 'फ्लॉपमैन', वीरेंद्र सहवाग ने बताया अहम कारण

Virender Sehwag on Rohit Sharma: रोहित शर्मा आईपीएल में इस बार बिल्कुल ही खराब परफॉर्मेंस करते हुए नजर आए हैं रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर खूब बातें हो रही है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित के खराब फॉर्म को लेकर राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Virender Sehwag: सहवाग ने बताया, क्यों फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

Virender Sehwag on Rohit Sharma: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं है और उनका खराब फॉर्म मानसिक अवरोध की वजह से है. रोहित ने इस सत्र में 18 . 39 की औसत और 126 . 89 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 184 रन बनाये,  पिछले दो मैचों में तो वह खाता भी नहीं खोल सके. सहवाग ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव में कहा ,रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहा है. वह मानसिक अवरोध का सामना कर रहा है.' उन्होंने कहा ,‘उसकी बल्लेबाजी तकनीक में कोई खामी नहीं,  उसके दिमाग में कोई कंफ्यूजन चल रहा है. जिस दिन वह इससे उबर जायेगा, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेगा.'

मुंबई इंडियंस को झटका, जोफ्रा ऑर्चर IPL से बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

पांच बार की चैम्पियन मुंबई दस मैचों में पांच जीत के साथ दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है. पिछले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से हराया. आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि मुंबई के सलामी बल्लेबाज भी‘कंफ्यूज'लग रहे हैं और उन्हें चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिये.

उन्होंने कहा ,‘मुंबई के सलामी बल्लेबाज कन्फ्यूज लग रहे हैं और काफी जोखिम ले रहे हैं. वे हर गेंद को पीटना चाहते हैं, उन्हें रूतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिये जो शांतचित्त रहकर ढीली गेंदों का इंतजार करता है.'

Advertisement

रोहित के खराब फॉर्म के बीच विराट कोहली इस सत्र में अभी तक 419 रन बना चुके हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा ,‘विराट के भीतर रनों की भूख हमेशा रहती है. आप एक या दो सत्र में रन बना सकते हैं लेकिन लगातार 15 सत्र से रन बनाना उसकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का नतीजा है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Iskcon: PM मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON Temple का किया उद्घाटन