Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की चर्चा, कई महीनों से रह रहे अलग : रिपोर्ट

Virender Sehwag- Aarti Ahlawat separate: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत शादी के 20 साल बाद अलग हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virender Sehwag- Aarti Ahlawat: वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के अलग होने की खबरें हैं

Virender Sehwag Aarti Ahlawat separate: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत शादी के 20 साल बाद अलग हो रहे हैं.  वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और कई महीने से अलग रह रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत कथित तौर पर शादी के 20 साल बाद अलग हो रहे हैं. परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है. सहवाग और आरती के दो बेटे हैं- आर्यवीर, और वेदांत. आर्यवीर का जन्म 2007 में हुआ था, जबकि वेदांत का जन्म 2010 में हुआ था. रिपोर्ट में दावा है कि हालिया घटनाक्रम दोनों के बीच बढ़ती दूरियों का संकेत दे रही है.

रिपोर्ट की मानें तो, फैंस ने नोटिस किया कि सहवाग ने दिवाली पर सोशल मीडिया पर अपने बेटों और अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा कीं, लेकिन आरती का कोई उल्लेख या तस्वीरें नहीं साझा की. इसके बाद से दोनों के अलग होने की अफवाहों को और हवा मिली.

Advertisement

सहवाग दो हफ्ते पहले पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर का गए थे और उन्होंने यात्रा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. हालांकि, पोस्ट में आरती का कोई जिक्र नहीं था. फैंस ने इसे दोनों के रिश्ते में बढ़ रहे तनाव से जोड़कर देखा. हालांकि, सहवाग या फिर उनकी पत्नी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Advertisement

आरती अहलावत नई दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बनाई है. आरती के दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा है. आरती और सहवाग की लव स्टोरी साल 2000 की शुरुआत में शुरू हुई थी. इस कपल की शादी 2004 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर हुई थी. रिपोर्ट की मानें तो उनके रिश्ते में कुछ समय से खटास चल रही थी, जिसके कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.

Advertisement

बता दें, वीरेंद्र ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सहवाग ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए 104 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 251 वनडे में 8273 और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 394 रन बनाए हैं. सहवाग भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं. वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत नहीं बल्कि ये चार टीमें पेश करेंगी चुनौती, राशिद लतीफ की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: Umar Nazir Mir: "उनको आउट करने के बाद..." रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले उमर नजीर मीर ने ऐसा करके जीता फैंस का दिल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में Neha Singh Rathore के खिलाफ FIR दर्ज
Topics mentioned in this article