कोहली के फॉर्म को लेकर अजीत अगरकर ने ऐसा कहकर सभी को चौंकाया, कही ऐसी बात...

देश के 44 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को लेकर अपना विचार साझा किया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

अफ्रीकी दौरे (South Africa Tour) पर मिली निराशा के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब घरेलू मैदान पर कैरेबियाई टीम का सामना करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 इंटरनेशनल खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आगामी छह फरवरी को खेला जाएगा. इसके पश्चात् इस श्रृंखला का दूसरा एवं तीसरा मुकाबला क्रमशः नौ एवं 11 फरवरी को पूर्ण किया जाएगा. वनडे श्रृंखला के सभी मुकाबले अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आयोजित होंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से देश के 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीमित ओवरों के प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर उतर रहे हैं. वहीं 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. 

PSL 2022: रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बेहतरीन 'हेलीकॉप्टर' शॉट से सबको बनाया दीवाना, देखें Video

किंग कोहली का बल्ला कैरेबियाई टीम के खिलाफ अबतक जमकर चला है. वह मौजूदा समय में देश के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. ऐसे में जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो सबकी नजर उनके उपर टिकी रहेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला शुरू होने से पहले देश के 44 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने उनको लेकर अपना विचार साझा किया है.

पूर्व तेज गेंदबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के एक खास कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा, 'अंत में आप उतने ही सफल होते हैं, जितनी आपकी टीम. अगर आपकी टीम नहीं जीतती है तो फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने महान खिलाड़ी हैं. ऐसी टीम में खेलना मजेदार नहीं होता.'

ICC U-19 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले 17 वर्षीय स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, अब होगी जबरदस्त भिड़ंत

उन्होंने कहा, 'हमने पहले कई संयोजनों के बारे में बात की. विराट कोहली इसमें अहम खिलाड़ी साबित होंगे, लेकिन वह फिलहाल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. कोहली जितना जल्दी फॉर्म हासिल करेंगे शर्मा के लिए टीम मैनेज करना उतना ही आसान होगा.'

Advertisement

आगरकर ने कहा, 'पूर्व कप्तान का फॉर्म मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है, लेकिन हम सबको ज्ञात है कि उनका टीम में क्या कद है. उम्मीद है वह जल्द ही अपने पुराने फॉर्म में नजर आएंगे.'

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Bypolls: Uttar Pradesh की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरु
Topics mentioned in this article