मैच के बीच में मैदान में घुसे विराट कोहली के फैंस, VIDEO में देखिए कैसे क्रिकेट की जगह चला 'चूहे-बिल्ली का खेल'

विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को देखते हुए बैंगलोर में दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को मैदान पर आकर मैच देखने की इजाजत मिली थी. दूसरे दिन के  खेल खत्म होने से कुछ देर पहले मैदान पर माहौल एकदम से बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट के साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान पर उतरे फैंस
नई दिल्ली:

किसी टाइम सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के लिए जो दीवानगी क्रिकेट फैंस में होती थी वैसी ही दीवानगी भारत और श्रीलंका (INDvsSL) के बीच चिन्नास्वामी के मैदान पर विराट कोहली के लिए देखने को मिली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) बीच बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट (Bengaluru Test) के दूसरे दिन बायो बबल को तोड़कर कुछ दर्शक मैदान में घुस गए और विराट कोहली (Virat Kohli Photo With Fans) के साथ फोटो खिंचाने लग गए. एक समय ऐसा नजारा था कि मैदान पर चारों तरफ फैंस घूम रहे हैं और पुलिस  उनको पकड़ने के लिए उनके पीछे. 

यह पढ़ें- 3 हार के बाद भी पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम चिल, डायना बेग के रैप ने जीता फैंस का दिल, देखिए VIDEO

Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को देखते हुए बैंगलोर में दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को मैदान पर आकर मैच देखने की इजाजत मिली थी. दूसरे दिन के  खेल खत्म होने से कुछ देर पहले मैदान पर माहौल एकदम से बदल गया. कुछ फैंस मैदान पर घुस आए. सुरक्षा घेरा तोड़कर ये फैंस विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने लगे. जिस समय ये सब मैदान पर हो रहा था श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. हालांकि कुछ फैंस विराट (Virat Kohli) के साथ सेल्फी  लेने में भी कामयाब रहे. 

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs SL 2nd Test: पंत ने एक ही झटके में कपिल और सहवाग का नाम इस रिकॉर्ड से मिटा डाला, बन गए नंबर-1

Advertisement

एक शख्स तो भागकर सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया और अपनी पॉकेट से मोबाइल निकालकर सेल्फी लेने की बात कही, सभी को आश्चर्य तब हुआ जब विराट कोहली ने सेल्फी के लिए हां भी कह दी.  दरअसल कुसाल मेंडिस को लगी गेंद के बाद मैदान पर कुछ देर के लिए खेल को रोका गया गया था ये सारी घटना उसी दौरान की है. थोड़ी मशक्कत के बाद हालांकि इन फैंस को मैदान से बाहर भगा दिया गया लेकिन सुरक्षा में चूक तो हुई है इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता. विराट कोहली को बैंगलोर में बेहद प्यार मिलता है. मैच से पहले स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों  का जमावड़ा आसानी से देखा जा सकता था. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?  

Featured Video Of The Day
Patna के NMCH अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी आंखें निकाली गईं, आरोप पर जांच शुरू