अब यह तो आप जानते ही हैं कि एक दिन पहले ही दिग्गज कपिल देव ने विराट कोहली (Virat Kohli) के जारी फ्लॉप शो की तीखी आलोचना की थी लेकिन पूर्व कप्तान का बयान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को बिल्कुल भी रास नहीं आया है. कपिल ने कहा था कि जब कुछ समय पहले टेस्ट में नंबर-2 गेंदबाज रहे आर. अश्विन को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, तो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज के साथ ऐसा क्यों नहीं हो सकता, लेकिन कपिल के इस बयान ने कोहली के कोच का मूड जरूर खराब कर दिया है.
राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट ने अपने करियर में 70 शतक जड़े हैं और यह उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत के बारे में बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि मैं विराट को लेकर कपिल देव के बयान का समर्थन नहीं करता. विराट के साथ ऐसा कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है, जिसे लेकर कपिल देव ने ऐसा बयान दिया है. आखिरकार कोहली को लेकर इतनी जल्दी क्यों है? कोहली ने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और देश के लिए 70 शतक बनाना आसान बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इलेवन से बाहर बैठाया जाएगा.
* Ind vs Eng 2nd T20I: कोहली आज एक और "ट्रॉयल" पर, सोशल मीडिया पर फैंस से मिल रहा जबर्दस्त समर्थन
बहरहाल, कोहली के बचपन के कोच का उनके समर्थन में बयान समझा जा सकता है, लेकिन वास्तविक हालात से सभी वाकिफ हैं. सभी साफ-साफ देख रहे हैं कि दीपक हूडा और इशान किशन जैसे परफॉरमरों को बाहर बैठना पड़ रहा है, तो वहीं बीसीसीआई के सूत्र पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में रन नहीं बना पाते हैं, तो आगे टी20 एशिया कप के लिए उनका भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe