IND vs NZ, 3rd ODI: विराट कोहली ने शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर-जो रूट और जैक कैलिस का महारिकॉर्ड

Virat Kohli World Record IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli World Record International Runs vs NZ: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचा है

Virat Kohli World Record IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़कर कोहली इस ‘कीवी' टीम के विरुद्ध सबसे ज़्यादा 10 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिकेट जगत के कई महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9-9 शतक लगाए थे, लेकिन अब विराट कोहली इन सभी से आगे निकल चुके हैं.

यह ऐतिहासिक उपलब्धि विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में हासिल की. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 108 गेंदों में 124 रन की यादगार पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 85वां शतक था.

इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध अपने 7 वनडे शतक पूरे कर लिए हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 वनडे शतक दर्ज थे.

अगर रिकॉर्ड्स पर नज़र डालें तो वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 वनडे पारियों में 1157 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन रहा. वहीं रिकी पोंटिंग ने 50 वनडे पारियों में 1971 रन बनाए, जिनमें 6 शतक शामिल थे. अब विराट कोहली इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल चुके हैं.

इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी कोहली का प्रदर्शन सराहनीय रहा. पहले मुकाबले में वह 93 रन बनाकर शतक से चूक गए थे, दूसरे मैच में उन्होंने 23 रन बनाए, जबकि तीसरे और निर्णायक वनडे में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

हालांकि, विराट कोहली की इस शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माने जाने वाले होल्कर स्टेडियम में भारत 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 रन से पीछे रह गया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली.

Advertisement

आपको बचा दें की सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं और उनके बाद विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही एकटिव हैं, जहां वह लगातार नए रिकॉर्डस बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार के बाद भड़के फैंस, कोच गौतम और रवींद्र जडेजा पर उठने लगे ‘गंभीर' सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंदौर में 85वें शतक के साथ तोड़ा सहवाग-रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: माघ मेला में Yogi की पुलिस Vs शंकराचार्य! Manikarnika Ghat
Topics mentioned in this article