IND vs ENG: फैन्स को झटका, बाकी तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हुए विराट कोहली- Report

Virat Kohli IND vs ENG, फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. अब कोहली बाकी के तीनों टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं. खुद विराट ने अपना नाम टेस्ट सीरीज से वापस ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli ने बाकी बचे तीन टेस्ट से अपना नाम लिया वापस

Virat Kohli IND vs ENG: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने BCCI और वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों (India vs England Test) की सीरीज के शेष तीन टेस्ट से में भी नहीं खेल पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने शुक्रवार को बीसीसीआई को  इस बारे में बता दिया है. बता दें कि भारतीय चयनकर्ता जल्द ही बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान करने वाले हैं. कोहली ने इससे पहले शुरूआत के दो टेस्ट से खुद को अलग कर दिया था. अब उन्होंने बाकी बचे तीने टेस्ट से खुद को अलग कर लिया है. बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद रांची और धर्मशाला में दो और टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Advertisement

Advertisement

कोहली के टेस्ट सीरीज ने खेलने की खबर ने फैन्स को निराश कर दिया है. बता दें कि विराट ने निजी कारणों के चलते टेस्ट सीरीज से खुद को अलग करने का फैसला किया है. वैसे, आखिरी किस वजह से कोहली टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है. कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने कोहली को लेकर अपडेट दिया था और कहा था कि कोहली और अनुष्का माता-पिता बनने वाले हैं. जिसके चलते ही विराट ने टेस्ट सीरीज न  खेलने का फैसला किया है. वहीं एबी ने अपनी इस बात के माफी भी मांगी और कहा कि जो बातें उन्होंने कही थी वो गलत  थी. मेरे से गलती हो गई थी. 

Advertisement

बता दें कि कोहली पहली बार अपने करियर में घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे. इससे पहलेर ऐसा मौका कोहली के करियर में कभी नहीं आया था. सीरीज की बात करें तो भारत को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से जीत मिली थी. वहीं, पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

Advertisement

IND vs ENG Test Series Schedule

तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Uttarkashi के Dharali गांव में ये तबाही क्यों आई? | Kachehri
Topics mentioned in this article