Asia Cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली रचेंगे इतिहास, बनाएंगे 'शतक', ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बनेंगे

Virat Kohli to play 100th T20I match Vs Pakistan In Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और फिर से फिट उप-कप्तान लोकेश राहुल की एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कोहली पूरा करेंगे खास 'शतक'

Virat Kohli to play 100th T20I match Vs Pakistan In Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और फिर से फिट उप-कप्तान लोकेश राहुल की एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए. बता दें कि भारत की टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम का टक्कर होने वाला है. ऐसे में फैन्स इस मैच को लेकर एक बार फिर काफी उत्सुक हैं. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते ही एक खास सेंचुरी पूरी कर लेंगे. 

भले ही बल्ले से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 3 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहेंगे. बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में 100वां मैच होगा. 

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

दूसरे भारतीय बनेंगे

ऐसा करते ही कोहली रोहित शर्मा के बाद टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं. रोहित के नाम इस समय तक कुल 132 मैच दर्ज है. विराट ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 99 मैच खेले हैं और इस दौरान 3308    रन बनाने में सफल रहे हैं. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 50.12     के औसत के साथ रन बनाए हैं. अब फैन्स को बेसर्बी से पाकिस्तान के खिलाफ मैच का इंतजार है. .

वैसे,आखिरी बार जब भारत की टीम पाकिस्तान के साथ टी-20 में उतरी थी तो विराट कोहली कप्तान थे और बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली थी. कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था. 

Advertisement

एशिया कप के लिए भारतीय टीम 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Yogi Government का नया फरमान, जाति के नाम पर रैलियों पर लगा बैन
Topics mentioned in this article