IND vs AUS: मैदान पर विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, अंपायर ने संभाला मोर्चा, कुछ ऐसा था दोनों का रिएक्शन

Virat Kohli vs Sam Konstas Clash on Field: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेब्यू मुकाबले में सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli vs Sam Konstas Heat Exchange IND vs AUS

Virat Kohli vs Sam Konstas Clash on Field: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. गिल के बाहर होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को तीसरे नंबर पर रखा है. सुंदर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मेलबर्न में भारत के दूसरे स्पिन गेंदबाजी विकल्प बन गए हैं. अब भारत के पास अब सुंदर, जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं.

मैदान पर जब भिड़े विराट और सैम कोंस्टास

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद पिच पर विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास से टकराया जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है लेकिन इसके तुरंत बाद कोंस्टास और कोहली के बीच तीखी बहस हुई और इस दौरान जडेजा दोनों के बीच से गुजरते हुए दिखे और ऐसा लगा जैसे वो भी समझ नहीं पाए की आखिर हुआ क्या. इसके बाद अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत कराया.

Photo Credit: @mufaddal_vohra

Photo Credit: @mufaddal_vohra

सैम कोंस्टास ने टेस्ट डेब्यू में रचा इतिहास

युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने गुरुवार को इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, जब उन्होंने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. कोंस्टास गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए, जब उन्हें 19 साल और 85 दिन की उम्र में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर से बैगी ग्रीन कैप मिली.

Featured Video Of The Day
Reliance Jio ने 4 महीने में गंवाए 1.6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स | NDTV India