IND vs AUS: रोहित और विराट के बल्ले से गूंजेगी दहाड़, ऐसा रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलियाई खेमा भी हैरत में

India vs Australia, 1st Semi-Final : इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी. दोनों भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और इस बड़े मैच में उनसे काफी  उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli and Rohit Sharma record, IND vs AUS

Virat Kohli vs Rohit Sharma record in ODIs vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला (India vs Australia, 1st Semi-Final) खेला जाने वाला है. इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी. दोनों भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और इस बड़े मैच में उनसे काफी  उम्मीद है. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 8 शतक लगा चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'रोको' को ऑस्ट्रेलिया खेमा आज रोक पाएगा या नहीं.

Photo Credit: PTI

रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया (Rohit Sharma vs Australia in ODI)

रोहित शर्मा ने अबतक वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 मैच खेले हैं और इस दौरान 2379 रन बना पाने में सफल रहे हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 के औसत के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया है. हिट मैन ने साल 2013 में बेंगलुरु में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी भी खेली थी. जिसे आजतक फैन्स नहीं भूले हैं. ऐसे में आज के मैच में फैन्स रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 

विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (Virat Kohli vs Australia in ODIs)

भारत के सबसे बडे़ मैच विनर कोहली से भी विराट पारी की उम्मीद होगी. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 पारियां खेली है और इस दौरान 2367 रन बना पाने में सफल रहे हैं. कोहली ने वनडे में  8 शतक लगाए हैं तो वहीं, 14 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.  विराट ने 53.8 की औसत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्डकप फाइनल में भिड़ंत हुई थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया था. उस मैच में ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बना दिया था. 

Advertisement

सेमीफाइनल में चार स्पिनर खिलाना आकर्षक होगा, रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि चार स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला लेना आकर्षक है, लेकिन सही गेंदबाजी संयोजन पर विचार करना भी जरूरी है. "हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर हम चार स्पिनर खिलाते हैं तो उन्हें कैसे संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया जाए.अगर नहीं खिलाते, तो कोई बात नहीं। हमारे लिए जो भी सही रहेगा, हम वही करेंगे. हम पिच की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं और जानते हैं कि किस तरह की गेंदबाजी कारगर होगी. हम इस पर एक दिन के लिए सोच-विचार करेंगे और फिर सही फैसला लेंगे, लेकिन यह एक आकर्षक विकल्प जरूर है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi On Aurangzeb: औरंगजेब ने बहुत मंदिर बनवाए..ये क्या बोल गए सपा नेता? | Maharashtra | Chhaava