Virat Kohli: आईपीएल 2024 में कोहली इतिहास रचने के करीब, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे

Virat Kohli upcoming record in IPL 2024, आईपीएल 2024 में सीएसके और आरसीबी के बीच 22 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा, फैन्स कोहली के खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024 Virat Kohli, कोहली आईपीएल में रचेंगे इतिहास

Virat Kohli record in IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. पहला मैच सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB IPL 2024) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि फैन्स विराट कोहली के खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोहली ने कोई भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में फैन्स अब कोहली को आईपीएल में खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल (Kohli in IPL) के इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम एक ही टीम के लिए सभी 16 सीजन खेलने का रिकॉर्ड है. आईपीएल में आरसीबी ने अबतक एक भी खिताब नहीं जीता है लेकिन अब कोहली के फैन्स दुआ कर रहे हैं कि कोहली की टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल हो जाए. 

वहीं, इस सीजन आईपीएल में कोहली के पास ऐतिहासिक कमाल करने का मौका होगा. बता दें कि विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरा करने से केवल 6 रन दूर हैं. अबतक कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 11994 रन बना लिए हैं. यानी 6 रन बनाते ही कोहली अपने टी-20 करियर में 12 हजार रन पूरा कर लेंगे. 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे.

कोहली 12 हजार रन टी-20 क्रिकेट में पूरा करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरा करने वाले कोहली दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 353 मैच में 12000 रन पूरा किए थे. वहीं, डेविड वॉरर्नर ने 369 मैच में 12 हजार रन पूरे किए हैं. इस समय विराट कोहली ने 376 मैच खेलकर कुल 11994 रन बनाए हैं. यानी कोहली के पास अपने 377वें  टी-20 मैच में 12 हजार रन पूरा करने का मौका होगा. 

Advertisement

T-20 में सबसे तेज 12 हजार रन (Fastest  to 12000 T20 runs)

क्रिस गेल- 353 मैच
डेविड वॉर्नर- 369  मैच
एलेक्ल हेल्स- 435 मैच
शोएब मलिक- 486 मैच
पोलार्ड- 620 मैच

Advertisement

IPL 2024 में पहला मैच सीएसके के साथ

आईपीएल 2024 में सीएसके और आरसीबी के बीच 22 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा. यानी 22 मार्च को ही कोहली टी-20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरा करने में सफल रह सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "यह फैसला बिल्कुल...", रोहित को हटाकर हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर युवराज सिंह का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Advertisement

यह भी पढ़ें: "IPL खेलने के लिए फेक इंजरी का बहाना ..." सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर मोहम्मद शमी ने खड़ा किया बवाल

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप