IND vs ENG Shubman Gill might be appointed Team India Test captain: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि जून में भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड दौरे पर जाकर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 20 जून को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की नई चक्र में भारत का पहला टेस्ट सीरीज होगा. इंग्लैंड दौरे पर भारत को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में बीसीसीआई अब रोहित की जगह नए कप्तान को लेकर विचार कर सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना जताई गई है. जहां तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी का सवाल है, तो इस पर काफी बहस और विचार-विमर्श पहले से ही चल रहा है. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्रमशः कप्तान और उप-कप्तान थे, लेकिन इंग्लैंड में इस संयोजन के जारी रहने की संभावना बहुत कम है.
ऑस्ट्रेलिया में, रोहित का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने सिर्फ 91 रन बनाए थे. खराब फॉर्म के कारण ही रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं हुए थे. बुमराह ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की, लेकिन उसके बाद पीठ की चोट के कारण उन्हें काफी समय से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.
क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित बने रहेंगे कप्तान ?
ऐसे में अब भारतीय चयनकर्ता रोहित से आगे की बारे में सोच सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए काफी अहम है. ऐसे में अब ये कयास चल रहे हैं कि बीसीसीआई 20 जून से शुरू होने वाली विदेशी सीरीज के लिए शुभमन गिल को नेतृत्व ग्रुप में शामिल करने के लिए उत्सुक है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार "टेस्ट में रोहित की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा है और उन्होंने इंग्लैंड में कप्तानी करने की इच्छा जताई है, लेकिन अभी तक इसकी कोई गारंटी नहीं है. वहीं, दूसरी ओर एक अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी ने फिर से कप्तानी करने की इच्छा जताई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पर विचार नहीं किया क्योंकि वे भविष्य के लिए एक खिलाड़ी को तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं".
BCCI के एक सूत्र ने कहा है कि, "एक नया WTC चक्र शुरू हो रहा है. जहां तक टीम का सवाल है, भविष्य और निरंतरता को ध्यान में रखना होगा. यहां तक कि कोच गौतम गंभीर भी ऐसे खिलाड़ियों का एक ग्रुप चाह रहे हैं जिनके साथ वह लंबे समय तक काम कर सकें. ऐसी महत्वपूर्ण सीरीज के लिए कोई तात्कालिक समाधान नहीं हो सकता. पिछली दो टेस्ट सीरीज टीम के लिए आदर्श नहीं रही हैं और इंग्लैंड सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है."
शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं
ऐसे में अब बीसीसीआई गिल की ओर देख रहा है. गिल आईपीएल में गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी कप्तानी से उन्होंने प्रभावित किया है. भारतीय चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी को देख रहे हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा बनने की क्षमता है. इसमें गिल सबसे आगे नजर आते हैं. जहां तक ब्रांड और स्पॉन्सरशिप का सवाल है, उनकी मांग लगातार बनी हुई है और वे मैदान पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. मौजूदा आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए उनकी कप्तानी ने सभी को प्रभावित किया है और सबसे खास बात यह है कि इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे भारत के उपकप्तान, ये दो खिलाड़ी दावेदार