Virat Kohli 84th International ODI Century Social Media Reaction: रायपुर में विराट कोहली ने 90 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से वनडे का 53वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक पूरा कर लिया. विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी को लेकर पूर्व भारतीय स्टार इरफान पठान ने तारीफ करते हुए लिखा,'रविवार को किंग जरूर खेलता है, लेकिन हफ्ते के दिनों में वह आपके प्लान के साथ खेलता है. विराट कोहली का शानदार 100.
हरभजन सिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा वाह, वाह, वाह ,,, विराट कोहली एक के बाद एक शतक, क्या खिलाड़ी है, कीप इट अप शेरा.
युजवेंद्र चाहल ने भी इंस्टा पोस्ट करते हुए किंग कोहली के विराट शतक की तारीफ करते हुए लिखा, किंग को सलाम है.
विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई के शतक पर बधाई देते हुए लिखा, 'दाहरता हुआ शेर, आपने हमें गर्व महसूस करवाया है".














