बीच पर शॉर्ट्स और गॉगल्स में नजर आए विराट कोहली, लोगों की नजरें थमी, आप भी देखें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के आधारस्तंभ विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. पूर्व कप्तान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के आधारस्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. पूर्व कप्तान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह समुंद्र (Sea) के किनारे किसी बीच (Beach) पर धूप सेकते हुए नजर आ रहे हैं. किंग कोहली ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए इसके कैप्शन में समुंद्र की लहरों एवं सूर्य की इमोजी लगाई है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्वीर में कोहली ऑरेंज कलर के शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने आखों पर चश्मा लगा रखा है. किंग कोहली तस्वीर में समुंद्र की लहरों को देखते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले भी अपना प्यार लुटा रहे हैं. खबर लिखे जानें तक 10 हजार लोग इस तस्वीर को रिट्वीट्स कर चूके हैं. इसके अलावा 224.8K लोग लाइक्स किए हैं.

IND vs SA: दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के हीरो Heinrich Klaasen को उम्मीद, बाराबती की पारी करियर लंबा खींचेगी

Advertisement

बता दें किंग कोहली एक लंबे अर्से से रनों के लिए मैदान में जूझ रहे थे. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में भी उनका बल्ला अधिकतर मौकों पर खामोश ही रहा. ऐसे में देश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उन्हें सलाह दे रहे थे कि वह क्रिकेट के मैदान से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें. अब देखना यह है कि विराट कोहली दोबारा जब मैदान में उतरते हैं तो वह एक अलग अंदाज में नजर आते हैं, या वह पिछली पारियों की तरह ही मैदान में संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
 

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत
Topics mentioned in this article