IPL: कोहली को अन्य फ्रेंचाइजी ने दिए थे कई बार प्रस्ताव, लेकिन इन वजहों से जुड़े रहे RCB के साथ

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें अन्य फ्रेंचाइजी ने नीलामी में भाग लेने का सिझाव दिया था, लेकिन उन्होंने इन वजहों से आरसीबी के साथ रहने का फैसला लिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
मुंबई:

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा सीजन में रनों के लिए गेंदबाजों के सामने जूझ रहे हैं. हाल यह है कि उन्होंने इस सीजन में अबतक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 21.60 की एवरेज से 216 रन निकले हैं, जो कि उनके मौजूदा कद के हिसाब से बेहद ही सोचनीय है. बीते कल चेन्नई के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह यहां भी कुछ खास कारनामा दिखाने में नाकामयाब रहे, और 33 गेंद में 90.91 की स्ट्राइक रेट से महज 30 रन बनाने में कामयाब रहे. 

बता दें टीम इंडिया की तीन प्रारूपों में अगुवाई कर चूके विराट कोहली आईपीएल में पहले ही सीजन से रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं. वह देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में साल 2008 से लेकर अबतक केवल एक ही जर्सी में मैदान में उतरे हैं. किंग कोहली ने बताया कि ऐसा नहीं है कि उन्हें अन्य टीमों द्वारा अपने बेड़े में शामिल करने के लिए बात नहीं की गई. उन्होंने बताया कई टीमों ने कोशिश की कि मैं नीलामी प्रक्रिया में भाग लूं, लेकिन मैं नहीं गया.

राशिद खान ने हार्दिक के बेटे को पुचकारा, तो 'लिटिल पांड्या' ने ऐसे दिया जवाब, देखें Video

कोहली ने अपने अनुभव के हिसाब से मौजूदा युवा खिलाड़ियों को सलाह भी दी है, जो उनके करियर के उड़ान में बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकती है. कोहली को लगता है कि इस लुभावनी लीग में एक ही टीम के साथ 14 साल बिताने के बाद उन्हें महसूस होता है कि जिस खेल ने उन्हें स्टार का दर्जा दिलाया, उसमें सफलता हासिल करने का महज एक ही तरीका नहीं है.

Advertisement

किंग कोहली का बड़ा खुलासा:

पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि कई टीमें चाहती थीं कि इस लीग मैं उनकी टीम के तरफ से शिरकत करूं. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा. कई टीमों ने मुझसे गुजारिश की कि मैं नीलामी में आऊं और अपना नाम रखूं, लेकिन, मैंने इसके बारे में सोचा. मैं ऐसा था कि दिन के अंत में हर किसी के पास X संख्याएं होती हैं जो वो जीते हैं और फिर आप मर जाते हैं और जीवन आगे बढ़ता है.' 

Advertisement

शुरूआती दिनों में किसी ने नहीं जताया भरोसा: 

आरसीबी के अनुसार पहले चरण में कई टीमों के पास कोहली को अपने साथ जोड़ने का मौका था, लेकिन किसी ने उनके करियर की शुरुआत में उनका साथ नहीं दिया. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में केवल आरसीबी ने उनके उपर भरोसा जताया. इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर आरसीबी के फ्रेंचाइजी शो में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'इस टीम ने पिछले तीन सालों में जो मुझे दिया और विश्वास जताया वह बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि शुरूआती दिनों में कई टीमों के पास मुझे अपने बेड़े में शामिल करने का सुनहरा अवसर था, लेकिन उन्होंने मेरा समर्थन नहीं किया और मुझे नहीं पिक किया. उन्हें मुझ पर विश्वास नहीं था.'

Advertisement

RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने बताया, अब किसपर ध्यान दे रही है टीम

Advertisement

बात करें कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो इस टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है. कोहली ने आईपीएल में अबतक 218 मैच खेलते हुए 210 पारियों में 36.5 की एवरेज से 6499 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान पांच शतक और 43 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. आईपीएल में कोहली का स्ट्राइक रेट 129.2 का है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
मुसीबत बना थप्पड़बाज Scooty सवार, राहगीरों को मारकर हो जाता है फरार
Topics mentioned in this article