युवराज के इमोशनल नोट पर चीकू ने दिया जवाब, दिल जीत लेगी कोहली की ये बातें

युवराज सिंह ने हाल ही में कोहली को एक शूज गिफ्ट करते हुए इमोशनल नोट लिखा था, जिसका उसी अंदाज में अब विराट कोहली ने भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • युवराज सिंह के नोट का कोहली ने दिया जवाब
  • कोहली ने युवराज को पिता बनने की भी बधाई दी
  • कहा- अब हम दोनों पैरेंट्स हैं...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में टीम इंडिया के मौजूदा स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को एक शूज गिफ्ट किया था. इस दौरान उन्होंने एक खास नोट भी लिखा था. किंग कोहली ने युवराज के इस नोट पर अब अपना जवाब दिया है. स्टार भारतीय बल्लेबाज ने लिखा है, 'युवी पा थैंक यू. यह सराहना ऐसे व्यक्ति से मिल रही है जिन्होंने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, यह मेरे लिए काफी मायने रखता है.'

उन्होंने आगे लिखते हुए कहा, 'आपकी कैंसर से लड़ाई और उसके बाद भारतीय टीम में वापसी केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा है. मैं आपको भलीभांति जानता हूं. मुझे ज्ञात है आप दूसरों के प्रति काफी दयालु हैं और दूसरों का ध्यान रखने वाले शख्स रहे हैं.'

ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक, Video देख समझें क्या है पूरा मामला

इसके अलावा कोहली ने युवराज सिंह को हाल ही में पिता बनाने की भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'अब हम दोनों पैरेंट्स हैं और जानते हैं यह कितना बड़ा आशीर्वाद है. मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में ढेरों खुशियां हमेशा बनी रहीं.'

इससे पहले युवराज ने कोहली को गोल्डन शूज गिफ्ट करते हुए लिखा था, विराट मैनें आपको एक बड़े क्रिकेटर और एक अच्छे इंसान के तौर पर आगे बढ़ते हुए देखा है. एक यंग लड़का जो नेट्स पर महान खिलाड़ियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ा और आज खुद एक महान खिलाड़ी है. 

Advertisement

यश धुल ने बताया उस तेज गेंदबाज का नाम जिसका IPL में करना चाहते हैं सामना

उन्होंने आगे लिखा, मैदान पर तुम्हारा पैशन और अनुशासन और इस खेल के प्रति तुम्हारा प्यार हर युवा को बैट उठाकर ब्लू जर्सी में खेलने के लिए इंस्पायर करता है. तुमने हर साल अपने क्रिकेट को आगे बढ़ाया है. 

उन्होंने कहा, इस खेल में तुमने काफी कुछ हासिल कर लिया है. अब तुम्हारी नई जर्नी शुरू हुई है जिससे मैं और भी काफी उत्साहित हूं. आप इस खेल में महान कप्तान और कमाल के लीडर रहे हो, मैं आपसे कई और बेहतरीन रन चेस करते हुए उम्मीद कर रहा हूं.

Advertisement

IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, चाहर के बाद यह स्टार क्रिकेटर भी हुआ बाहर

युवी ने अपने नोट में आगे लिखा, मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मैंने आपके साथ समय बिताया, आप एक साथी खिलाड़ी से बढ़कर एक दोस्त की तरह रहे, साथ में मिलकर हमने काफी रन बनाए, लोगों की टांग खिंचाई की, साथ में खाना खाया, दोनों ने काफी सारा समय जिम में बिताया, पंजाबी गाने पर डांस करना और साथ में टॉफियां जीतना, काफी सारे यादें आपके साथ रही है. मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली.

Advertisement

इसके अलावा युवी ने अपने इस खास नोट में लिखा, हमेशा इसी तरह से फायर अपने अंदर जलाकर रखो, आप एक सुपरस्टार हैं., एक स्पेशल गोल्डन जूते आपके लिए भेज रहा हूं. हमेशा देश को प्राउड कराते रहो.' अपने पोस्ट में युवी ने तीन तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें एक तस्वीर में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. 

टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...

. ​

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article