IND vs AUS: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय क्रिकेटर

Virat Kohli record in ODI vs Australia: सेमीफाइनल में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली अब...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australia, 1st Semi-Final, Virat Kohli

Virat Kohli record vs Australia:  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS, Semi Final) बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . बता दें कि सेमीफाइनल में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे मैच खेलने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. तेंदुलकर ने 71 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में सफलता हासिल की है. वहीं, धोनी ने 55 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं. इसके अलावा रोहित ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मैच खेले हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय (Most ODIs by Indians against Australia)

71 : सचिन तेंदुलकर
55 : एमएस धोनी
50* : विराट कोहली
46 : रोहित शर्मा
45 : रवींद्र जडेजा

इस मैच में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.वही टीम जो पिछली बार खेली थी, वही आज भी मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. मैथ्यू शार्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मर्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और तनवीर संघा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Officials के सम्मेलन में नए CEC ने दिए कई अहम निर्देश | NDTV India | Hot Topic