Virat Kohli record in 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में जब विराट कोहली (Virat Kohli, IND vs AUS) मैदान पर उतरे तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेले हैं. बता दें कि डेसमंड हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 मैच खेले हैं तो वहीं, धोनी ने 91 और विवियन रिचर्ड्स ने 88 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा मैच (Most matches against Australia)
110 - सचिन तेंदुलकर
100 - विराट कोहली*
97 - डेसमंड हेन्स
91 - एमएस धोनी
88 - विव रिचर्ड्स
पर्थ में शानदार शतक लगाने के बाद अब गाबा में कोहली ने विराट पारी क उम्मीद है. पर्थ में कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया था. लेकिन दूसरी पारी में कोहली विफल रहे थे. कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए थे. कोहली के आउट होने वाले इन तरीकों को लेकर काफी अलोचना हुई थी. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या गाबा में भारतीय दिग्गज बड़ी पारी खेल पाएंगे या नहीं.
भारतीय इलेवन में दो बदलाव
बता देंकि तीसरे टेस्ट में रोहित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं. हर्षित राणा और अश्विन की जगह इलेवन में आकाशदीप और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को हर हाल में जीतने की कोशइश करेगी.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप