Image credit:yasasvi jaiswal Instgram जायसवाल vs हैरी ब्रूक- 16 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम
Image credit:Brook Instgram जायसवाल vs हैरी ब्रूक
विश्व क्रिकेट में इस समय दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें विश्व क्रिकेट का नया किंग माना जा रहा है.
Image credit:yasasvi jaiswal Instgram जायसवाल vs हैरी ब्रूक
वो दो बल्लेबाज भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं.
Image credit:yasasvi jaiswal Instgram जायसवाल vs हैरी ब्रूक
दोनों इस समय वर्तमान क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाका करते नजर आ रहे हैं.
Image credit:yasasvi jaiswal Instgram यशस्वी जायसवाल
जायसवाल ने अबतक 16 टेस्ट मैच खेलकर कुल 1,592 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है.
Image credit:Brook Instgram हैरी ब्रूक
ब्रूक ने अबतक 23 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इस दौरान कुल 2280 रन बनाने में सफलता हासिल की है. ब्रूक के नाम टेस्ट में 8 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.
Image credit:Brook Instgram हैरी ब्रूक
वहीं, ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर के पहले 16 टेस्ट मैच के बाद 1,466 रन बनाए थे जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे.
यशस्वी जायसवाल
जायसवाल ने अबतक 16 टेस्ट की 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1,592 रन बनाए हैं. वहीं, ब्रूक ने अपने 16 टेस्ट मैचों के दौरान 26 पारियों में बल्लेबाजी की थी और 1,466 रन बनाए थे.
Image credit:yasasvi jaiswal Instgram Image credit:yasasvi jaiswal Instgram किसमें कितना है दम
16 टेस्ट मैचों की तुलना के बाद देखा जाए तो ब्रूक ने जायसवाल से चार कम पारियों में बल्लेबाजी की है और उनका औसत भारतीय बल्लेबाज से बेहतर है. शतक और अर्धशतक के मामले में भी ब्रूक जायसवाल से आगे हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें