विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का लेते हैं 5 करोड़ रुपये, जाने कौन वसूलता है सबसे ज्यादा रकम

वहीं, दुनिया में एक पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा रकम वसूलने वाली हस्तियों में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो  हैं. रोनाल्डो एक पोस्ट के करीब 12 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं, शीर्ष 20 हस्तियों में खिलाड़ियों की बात की जाए, तो अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी सातवें नंबर पर हैं, जो एक पोस्ट के लिए करीब 8 करोड़ और 70 लाख रुपये वसूलते हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर जबर्दस्त जलवा है
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी है. विराट को इसका फायदा न केवल एक से एक बड़े ब्रांड के विज्ञापन के रूप में मिला है, बल्कि वह मोटी फीस भी लेते हैं. पर इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट से भी पैसे वसूलते हैं. वास्तव में यह वह रकम है, जो किंग खान भी इंस्टाग्राम से नहीं वसूलते. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कोहली का ब्रांड की दुनिया में आज के दौर में कितना जबर्दस्त जलवा है. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) शीर्ष 20 इंस्टाग्राम हस्तियों में जगह पाने वाले एकलौते भारतीय हैं और वह 19वें नंबर पर हैं. वहीं, 'देसी गर्ल' और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंस्टग्राम पर एक पोस्ट से सर्वाधिक कमाने वाली सेलीब्रिटियों में 27वें नंबर पर हैं और वह प्रत्येक पोस्ट के लिए करीब 3 करोड़ रुपये वसूलती हैं. वहीं, दुनिया में एक पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा रकम वसूलने वाली हस्तियों में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो  हैं. रोनाल्डो एक पोस्ट के करीब 12 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं, शीर्ष 20 हस्तियों में खिलाड़ियों की बात की जाए, तो अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी सातवें नंबर पर हैं, जो एक पोस्ट के लिए करीब 8 करोड़ और 70 लाख रुपये वसूलते हैं. ब्राजील के फुटबॉलर नेमार एक और खेल हस्ती हैं, जो शीर्ष 20 में शामिल हैं. सूची में 16वें नबर पर काबिज नेमार जूनियर एक पोस्ट के करीब सवा छह करोड़ रुपये लेेते हैं.  

पाकिस्तान बोर्ड ने क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2021-22 का किया ऐलान, बढ़ाई गई सैलरी- देखें पूरी लिस्ट

HopperHQ's 'इंस्टाग्राम रिचलिस्ट (Instagram Richlist)' के अनुसार विराट कोहली सबसे ज्यादा भुगतान कए जाने वाले अमीर खिलाड़ियों की सूची में 19वें नंबर पर हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. उनके बाद हॉलीवुड सुपर्टार ड्वेन जॉसन हैं. ये WWE प्रशंसकों से 'द रॉक' के नाम से मशहूर हैं. रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर प्रत्येक पोस्ट के लिए 11.9 करोड़ रुपये वसूलते हैं. 

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने बीवी के लिए लिखा, 'तुम खूब मिले..', तो वाइफ ने सरेआम पूछ लिया ऐसा सवाल

Advertisement

वहीं, इंस्टाग्राम रिचलिस्ट में जगह बनाने वाले 395 प्रभाली लोगों मे विराट कोहली 19वें नंबर पर हैं और इकलौते भारतीय हैं. भारतीय कप्तान इस मंच पर प्रत्येक पोस्ट के लिए पांच करोड़ रुपये वसूलते हैं. इसके तहत वह फोटो और वीडियो के साथ कंपनी के लिए अपना मैसेज पोस्ट करते हैं. भारतीय कप्तान के इंस्टाग्राम पर 132 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वह कुल 215 लोगों को फॉलो करते हैं. विराट भारत की पहली ऐसी हस्ती हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर सौ मीलियन प्लस का आंकड़ा छुआ. चलिए आपको दुनिया की उन शीर्ष 20 हस्तियों से मिलवाते हैं, जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा पैसा वसूलते हैं. 

Advertisement

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( करीब 11,98,54,890 रुपये)

2. ड्वेन जॉसन (करीब 11,37,95,894 )  

3. एरियाना ग्रांडे (करीब 11,28,24,557 रुपये)

4. कायले जेनर (करीब 11,16,29,065 रुपये)

5. सेलेना गोमेज (करीब 10,96,76,849 रुपये)

6. किम कार्दाशियां ( करीब10,60,15,973 )

7. लियोनेल मेसी ( करीब 8,73,38,620)

8. बेयोंस नोलेस (करीब 8,56,92,083)

9. जस्टिन बीबर (करीब 8,30,63,342 करोड़)

10. केंडाल जेनर (करीब 7,86,56,204)

11. टेलर स्विफ्ट (करीब 7,56,02,876 करोड़)

12. जेनिफर लोपेज (करीब 7,38,09,923)

13. कोले कार्दाशियां (करीब 7,09,05,104 करोड़)

14. निकी मिनाज (करीब 6,53,01,434)

15. मिले साइरस (करीब 6,26,31,572)

16. नेमार ( करीब 6,15,63,182)

17. कर्टनी कार्दाशियां (करीब 5,86,42,326 करोड़ रुपये)

18. केविन हार्ट (करीब 5,27,40,388)

19. विराट कोहली (करीब 5,07,98,108)

20. डेमी लेवातो (करीब 4,99,01,670)

VIDEO: कुछ महीने  पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर