‘तुला मानला भाऊ', सूर्या की धुआंधार शतक को देखकर विराट कोहली चौंके, वायरल हुआ रिएक्शन

Suryakumar Yadav की शतकीय पारी ने विराट कोहली को भी हैरान कर दिया है. कोहली ने ट्वीट करते हुए जो लिखा है, वह फैन्स का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूर्या की पारी ने एक बार फिर किंग कोहली को किया हैरान

Virat Kohli on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की 49 गेंद में 103 रन की आतिशी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023 MI vs GT) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़कर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में मैदान के चारों ओर 11 चौके और छह छक्के जड़े.सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पारी को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) इस पर अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह सके. कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर सूर्या की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'तुला मानला भाऊ…इसका मतलब मराठी में 'तुम्हें मान गया भाई' होता है.. सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि बाद में राशिद खान ने 32 गेंद पर 79 रन बनाकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया.

IPL 2023: राशिद खान का बल्ले और गेंद से डबल धमाका, ऐसा कर बना दिया 'विश्व रिकॉर्ड'

मिस्टर 360 डिग्री' बल्लेबाज ने इस दौरान दो अर्धशतकीय साझेदारी की थी, उन्होंने विष्णु विनोद (20 गेंद में 30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 62 रन की साझेदारी करने के बाद छठे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की। इसमें ग्रीन का योगदान तीन गेंद महज तीन रन का था. टीम को इशान किशन (20 गेंद में 31 रन), रोहित शर्मा (18 गेंद में 29 रन)  और विष्णु ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया.

गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये. एक सफलता मोहित शर्मा (चार ओवर में 43 रन) को मिली। मोहम्मद शमी (चार ओवर में 53) और अल्जारी जोसेफ (चार ओवर में 52 रन) ने बिना किसी सफलता के रन लुटाये.

Advertisement
Advertisement

सहवाग भी हैरत में
सूर्या की पारी ने वीरेंद्र सहवाग को भी हैरत में डाल दिया. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, '17वें ओवर की समाप्ति पर 53 नॉटआउट और 20वें ओवर तक नाबाद 103। अतुल्य सूर्यकुमार यादव, गजब बल्लेबाजी..'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 'शीशमहल' पर चढ़ा सियासी पारा