Jay Shah Told We Will Work Collaboratively: बीसीसीआई सचिव जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अगला अध्यक्ष चुना गया है. जिसके बाद देश के कई क्रिकेटरों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जय शाह को अहम पद मिलने के बाद खास अंदाज में बधाई दी थी. जिसके बाद अब शाह ने उनका जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, ''शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद विराट कोहली. हम क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे. ताकि यह उत्कृष्टता का वैश्विक प्रतीक बना रहे.''
इससे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, ''आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह को बहुत-बहुत बधाई. आपको भविष्य की बड़ी सफलताओं की शुभकामनाएं.''
बता दें बीते मंगलवार को शाह, जो वर्तमान में बीसीसीआई सचिव हैं को निर्विरोध आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया और उन्होंने इस भूमिका में ग्रेग बार्कले की जगह ली. वह 1 दिसंबर को सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल शुरू करेंगे.
बीसीसीआई सचिन जय शाह, जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी में शीर्ष पद पर रहने वाले पांचवें भारतीय हैं.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, जिन्होंने 2019 से 2022 तक बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, ने भी 'एक्स' के माध्यम से शाह को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, “जय शाह को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में उनकी नई भूमिका के लिए बधाई.. उनकी आगे की शानदार यात्रा के लिए शुभकामनाएं.”
भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने 'एक्स' पर लिखा था, '' सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह सर को बधाई. क्रिकेट के वैश्विक विस्तार के लिए आपका दृष्टिकोण और खेल को अधिक समावेशी बनाने पर ध्यान निस्संदेह खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. आपके प्रभाव को विश्व क्रिकेट के भविष्य को आकार देते देखने के लिए उत्सुक हूँ!”
शाह ने 2009 में गुजरात में अपने क्रिकेट प्रशासन करियर की शुरुआत की और अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव बन गए, इस पद को वह आईसीसी चेयरमैनशिप लेने के लिए छोड़ देंगे. वह आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख का पद भी छोड़ देंगे. शाह ने 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. (IANS इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ''2 वजहों से'', शाहीन अफरीदी को क्यों निकाला गया बाहर? पाकिस्तानी विराट कोहली ने बताया