भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साल 2023 का आगाज बहुत ही शानदार आगाज में करते हुए अपने करोड़ों चाहने वालों को यह भरोसा दिया कि अब उन्हें उनकी फॉर्म को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. और इस साल उनका बल्ला इसी अंदाज में जमकर बोलेगा. खासतौर पर यह देखते हुए अब जबकि फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप के बीच करीब 15 मैच बाकी रह गए हैं, तो उम्मीद की जा सकती है कि विराट के बल्ले की भूख और ज्यादा देखने को मिलेगी. और जिस तरह से कोहली ने आगाज किया है, उससे देखते हुए एक बात काफी भरोसे से कही जा सकती है कि कोहली इस साल वो तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे ही तोड़ेंगे, जिन पर उनकी और उनके चाहने वालों की नजर लगी हुई है. चलिए आप इन रिकॉर्डों के बारे में जान लीजिए.
SPECIAL STORIES:
कुलदीप यादव ने फिर से दिया करारा जवाब, तो फैंस कस रहे टीम मैनेजमेंट पर ऐसे तीखे ताने
Ranji Trophy में पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड तिहरा शतक ठोक मचाई सनसनी
1. वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक
इस साल के आखिर में भारत में 50/50 विश्व कप खेला जाएगा. इस विश्व कप के सात ङी भारतीय टीम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम बन जाएगी. और विराट कोहली करियर का 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है. और ऐसा करते ही कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन से आगे निकलने के लिए विराट को 5 शतक और बनाने हैं. अब जबकि साल की शुरुआत ही शतक से हो गई है, तो इससे उन्होंने वह जरूरी भरोसा भी मिला होगा, जो मैच दर मैच उनकी भूख और बढ़ाएगा.
2. बनेंगे ऐसे पहले बल्लेबाज
विराट कोहली के नाम पर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फिलहाल उनके खाते में 215 पारियों में 6,624 रन हैं. विराट को सात हजार का आंकड़ा छूने के लिए आने वाले संस्करण में 376 रनों की जरूरत है. ऐसा करते हुए कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में सात हजार का आंकड़ा छूने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. और यह एक और रिकॉर्ड है, जिस पर कोहली के चाहने वालों की नजर लगी है. साल 2016 में विराट ने सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे. यह किसी भी बल्लेबाज का एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल थे.
3. वनडे में 13 हजारी बनने और कुल पच्चीस हाजर के आंकड़े पर नजर
अपने करियर में कोहली अभी तक वनडे 267 मैचों में 12588 और कुल मिलाकर सभी फौरमेटों में 541 पारियों में 24,711 रन बना चुके हैं. तेरह हजारी बनने के लिए कोहली को 412 और बनाने हैं. और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कोहली पच्चीस हजारी भी खुद-ब-खुद हो जाएंगे. कोहली के अलावा सचिन इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो दोनों ही उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. निश्चित तौर पर विराट इस साल यह उपलब्धि हासिल करेंगे ही करेंगे. और ऐसा करते ही कोहली वनडे इतिहास में तेरह हजार रन बनाने वाले कुल पांचवें और पच्चीस हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi