राजस्थान के खिलाफ फंसे हुए मैच में विराट कोहली मैक्सवैल को दे रहे थे मसाज, VIDEO हुआ वायरल

राजस्थान की टीम अपने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर ही कर पाई. आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में ही विकेट खोकर पटरी से उतर गई. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान के खिलाफ फंसे हुए मैच में विराट कोहली मैक्सवैल को दे रहे थे मसाज, VIDEO हुआ वायरल
इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना मंगलवार को चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 13वें मैच में टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ. पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी ने अच्छा काम किया और राजस्थान की तरफ से अंत में जोस बटलर को ज्यादा हाथ खोलना का मौका नहीं दिया. राजस्थान की टीम अपने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर ही कर पाई. आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में ही विकेट खोकर पटरी से उतर गई. 

यह पढ़ें- IPL 2022: संजू सैमसन को लगा सदमा, मैच में कहां पकड़ खो दी, बता नहीं सकता

 
टीम एक समय पांच विकेट पर 87 रन बनाकर खेल रही थी, ऐसा लग रहा था कि मैच उनकी पकड़ से बाहर हो गया है. हालांकि, शाहबाज अहमद (45) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) ने आरसीबी को चार विकेट और पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. आरसीबी की टीम जब लक्ष्य का पीछा  कर रही थी तो विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल को पीठ और कंधे की मालिश करते हुए देखा गया, जिसे बाद में उनके चेहरे पर खुशी साफ नज़र आ रही थी कि वे इसको कितना एंजॉय कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: कुछ इरादों के साथ इस साल मैदान में उतरे हैं दिनेश कार्तिक, आप भी जान लें

Advertisement

हालांकि इस मैच में कोहली छह गेंदों में पांच रन बनाकर रन आउट हो गए. पिछले सीज़न की समाप्ति के बाद कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद, उनके बल्ले से अच्छे रन आना अभी बाकी है. दूसरी ओर, मैक्सवेल का इस सीजन में आरसीबी के लिए अभी खेलना बाकी है. उनके नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने हाल ही में अपने लंबे समय की साथी विनी रमन से शादी की, और आरसीबी शिविर में थोड़ी देर से शामिल हुए थे. मैक्सवेल की वापसी से आरसीबी को काफी फायदा होगा.

Advertisement

IPL और स्पोर्ट्स NDTV SPORTS HINDI को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Balochistan की आज़ादी के लिए कैसे अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं BLA के लड़ाके? NDTV Xplainer