मालदीव में परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का ने बेटी के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

किंग कोहली की पत्नी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी नन्ही बेटी वामिका की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई है. इस दौरान उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट कोहली अपने परिवार के साथ
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को अफ्रीकी टीम के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I श्रृंखला से आराम दिया गया है. बोर्ड द्वारा मिले छुट्टी के बाद टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के आधारस्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) भी बोर्ड द्वारा मिले छुट्टियों को अपने परिवार के साथ खुब एंजॉय कर रहे हैं.

किंग कोहली की पत्नी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी नन्ही बेटी वामिका की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई है. इस दौरान उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं आपको इस दुनिया से दूर एक अलग दुनिया में लेकर जाउंगी. आप मेरी जीवन हैं.' इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फैमिली और दिल की इमोजी लगाई है.

बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग में माहिर खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, घरेलू प्रदर्शन देख हो जाएंगे हैरान

बता दें इन विराट कोहली अपनी पत्नी और नन्ही बेटी के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम व्यतीत कर रहे हैं. कोहली को आखिरी बार आईपीएल में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैदान में देखा गया था. शुरूआती मुकाबलों में तो वो कुछ खास लय में नजर नहीं आए थे, लेकिन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मुकाबलों में वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे.

बात करें आईपीएल के 15वें सीजन में किंग कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने बीते सीजन में अपनी टीम के लिए कुल 16 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 16 मैच की 16 पारियों में 22.73 की एवरेज से कुल 341 रन निकले. इस दौरान कोहली के बल्ले से कुल दो अर्धशतक भी निकले. आईपीएल 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 115.98 का रहा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire से 10 बच्चों की मौत, फूट-फूट कर रोते परिजनों ने बताई आपबीति
Topics mentioned in this article