King Kohli Birthday: 34 साल के हुए विराट कोहली, जानिए हजारों में से उनके कुछ अनोखे Records के बारे में

Happy Birthday Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 220 रन बना लिए हैं. और तीन नाबाद अर्धशतक के साथ वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Birthday: टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले भारत के आखिरी सुपर 12 मैच (IND vs ZIM) के एक दिन पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. अब खेले गए भारत के चार मैचों में से तीन नाबाद अर्धशतक लगाने के बाद कोहली मौजूदा टूर्नामेंट (T20 World Cup) में टॉप फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) नाबाद 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और इसके बाद नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 62 और नाबाद 64 रन बनाए. वह अब तक 220 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

कोहली शनिवार को 34 साल के चुके है. यहां देखिए भारतीय स्टार के नाम दर्ज अनेकों रिकॉर्ड (Virat Kohli Records) में से कुछ चुनिंदा:

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन (1,065)

वनडे में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन तक पहुंचने वाले

टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार (7)

टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार (15)

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन (3,932)

टी20आई में सबसे ज्यादा करियर बल्लेबाजी औसत (53.13)

टी20आई में सबसे तेज 3,000 रन (81 पारियां)

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक (37)

वनडे मैचों में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक (9 बनाम वेस्टइंडीज)

टेस्ट में भारत के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा (68) मैचों में अगुवाई करने वाले खिलाड़ी

टेस्ट में भारत के कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत (40)

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान (2018/19)

वनडे में भारत के लिए लक्ष्य का सफलतापूर्ण पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक (26) 

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने Shahid Afridi के आरोपों का दिया कड़ा जवाब, INDvsBAN मैच में हुए विवाद पर ये कहा

IND vs ZIM: अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा समीकरण? जानिए डिटेल

Happy Birthday Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने Live TV पर स्पेशल अंदाज में दी 'अपने दोस्त' को जन्मदिन की बधाई-Video

विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके यंग फैंस की बातें सुन आप भी रह जायेंगे हैरान

Featured Video Of The Day
Former PM Manmohan Singh की तबीयत बिगड़ी, AIIMS के Emergency Ward में एडमिट | Breaking
Topics mentioned in this article