
Sachin Tendulkar reaction viral: (IND vs SA) साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) 101 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक जमाया. ऐसा कर कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली के शतक बनने पर सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli equaled Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर रिएक्ट किया और जो बातें लिखी है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. सचिन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "अच्छा खेले विराट. इस साल की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे, मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.बधाई हो!!"
कोहली के लिए सचिन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर कोहली ने यकीनन एक इतिहास रच दिया है. बता दें कि विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर इस कारनामें को पूरा करने में सफलता पाई है.
साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में 49वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया तो पूरा ईडन गार्डन खुशी से झूम उठा, कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा, कोई जोशीला जश्न नहीं , बस चेहरे पर एक संतोष का भाव. बाईस साल पहले वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी और 2014 में रोहित शर्मा के वनडे के रिकॉर्ड 264 रन के साक्षी रहे ईडन गार्डन पर भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और अध्याय आज लिखा गया.
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
कोहली ने अपने 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे.सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जबकि कोहली का यह 79वां इंटरनेशनल शतक है जिन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में भी एक शतक बनाया है. (भाषा के साथ)