भारत का घरेलू रणजी ट्रॉफी सीजन के तहत जारी मैच में दूसरे दिन शुक्रवार को विराट कोहली (Virat Kohli) के लाड़ले खिलाड़ी रहे सरफराज खान ने पिछले दिनों आईपीएल में बोली लगानी वाली तमाम फ्रेंचाइजी टीमों को बहुत ही करारा जवाब दिया है. सरफराज बहुत ही मुश्किल से जैसे-तैसे अपने बेस प्राइस पर ही बिके थे, लेकिन इस दाएं हत्था बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन दौरा शतक जड़कर बताया कि उनके साथ बिल्कुल भी सही बर्ताव नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए वेड ने दिखाई बुद्धिमानी, Video देख लोग बोले कि...
मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज ने दो साल पहले भी रणजी ट्रॉफी में दोहरे शतक बनाए थे. और अब जब दो साल बाद रणजी ट्रॉफी फिर से शुरू हुयी है, तो मानों उन्होंने वहीं से शुरू किया, जहां उन्होंने छोड़ा था. सरफराज एक तरह से तिहरे शतक से चूक गए. उन्होंने 401 गेंदों पर 271 रन की पारी खेली और 30 चौके जड़ने के साथ ही 30 छक्के लगाए.
कभी बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के साथ थे
सरफराज पिछले सेशन तक पंजाब के साथ थे, लेकिन एक समय वह बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से जुड़े थे और विराट पर उनका बहुत ही ज्यादा असर था. सरफराज का बेस्ट प्रदर्शन साल 2019 में आया, जब उन्होंने 8 मैचों में 45.00 के औसत से 140 रन बनाए. सरफराज ने आईपीएल में खेले कुल 40 मैचों में 23.21 के औसत े 441 रन बनाए हैं. इनमें उनका एक ही पचासा है.
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर ने बताया, क्यों वह अपने बेटे अर्जुन का मैच देखना पसंद नहीं करते हैं..
जब विराट हाथ जोड़े दिखायी पड़े
यह साल 2015 में आईपीएल का मुकाबला था, जिसमें विराट भी सरफराज के सम्मान में हाथ जोड़े दिखाई पड़े. इस साल सरफराज सिर्फ 17 साल के थे, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 45 रन की पारी खेली और रॉय चैलेंजर्स को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 200 के स्कोर पर पहुंचा दिया. जब सरफराज पारी खेलकर लौटे, तो विराट ने उनसे खास अंदाज में लाड़ जताया, लेकिन पिछले दिनों नीलामी में अब हालत यह है कि सरफराज को जैसे-तैसे दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस सिर्फ बीस लाख की ही कीमत पर खरीदा. बहरहाल, सरफराज ने दिल्ली को बता दिया है कि उनका चयन एकदम सही है और अगर उन्हें आईपीएल में मौका मिलता है, तो वह अपने जवाब में और वजन पैदा कर सकते हैं.