Video: इस तरह RCB के ड्रेसिंग रूम में मना जीत का जश्न, विराट कोहली ने किया ऐलान- "सिर्फ दो कदम और.." 

लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में ये ऐलान किया "सिर्फ दो और कदम". उनके बयान से ये साफ है कि आरसीबी की नजर सिर्फ खिताब पर है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एलिमिनेटर मैच में जीत के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाया गया
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ड्रेसिंग रूम में बुधवार की रात जश्न का माहौल था. आरसीबी के पास जश्न मनाने का एक शानदार कारण भी था. बैंगलोर की टीम ने ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली थी. फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तान वाली आरसीबी को फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को हराना होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खिताबी मैच खेलने का मौका मिलेगा. अब तक अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी से महरूम आरसीबी के लिए स्वाभाविक रूप से एक सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें: 'निजी जीवन में झटके लगे लेकिन उसने टीम इंडिया में अविश्वसनीय वापसी की', अख्तर हुए भारतीय स्टार के मुरीद

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में ये ऐलान किया "सिर्फ दो और कदम". उनके बयान से ये साफ है कि आरसीबी की नजर सिर्फ खिताब पर है. 

Advertisement

देखें: एलएसजी को हराने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न
एलिमिनेटर मैच में रजत पाटीदार ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जीत की नींव रख दी थी. जिसके बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने बाकी का काम कर लखनऊ सुपर जायंट्स पर 14 रन की जीत दिलाई. 

Advertisement

पाटीदार ने 54 गेंद पर 112 रन का पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं. बैंगलोर के बल्लेबाजों ने एलएसजी की गेंदबादी आक्रमण को तहस नहस करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 207 रन का स्कोर खड़ा किया. एलएसजी के लिए मोहसिन खान ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाए. 

Advertisement

देखें: रॉयल चैलेंजर्स के जश्न का एक और वीडियो

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ये हैं आईपीएल के 5 सबसे पैसा वसूल बल्लेबाज, सबसे मूल्यवान खिलाड़ी आपको हैरान कर देगा

Advertisement

इसके जवाब में केएल राहुल ने 59 गेंदों में 78 रन का कप्तानी पारी खेली लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लखनऊ की टीम 193 रन ही बना सकी. 

Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी