Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

Suryakumar Yadav Catch: भारतीय टीम (Team India) के 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और शुरुआत के 5 ओवर के भीतर ही न्यूजीलैंड के पांच  खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Suryakumar Yadav

IND vs NZ 3rd T20: तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. शुरु के 5 ओवर के भीतर ही न्यूजीलैंड के पांच  खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुआत हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya on Bowling First Over) ने की और पहले ओवर के पांचवी गेंद पर ही फिन एलन (Finn Allen) महज 3 रन बना कर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Taken Catch) के हाथों स्लीप में लपके गए, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Catching Video) ने शारदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और बेहद ही शानदार कैच लपका.

जिस अंदाज़ में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya First Over) के पहले ओवर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Catch Video) ने कैच लपका था ठीक उसी अंदाज़ में तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर एक बार वैसा ही नज़ारा देखने को मिला. हार्दिक पांड्या ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर  में ग्लेंन फिलिप्स को आउट किया और फिलिप्स भी फिन एलन के अंदाज में सूर्यकुमार यादव के हाथों स्लीप में लपके गए.

Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बात करें तो वो यहीं नहीं रुके. अपने फुर्तीले अंदाज़ को बरकरार रखते हुए शिवम मावी (Shivam Mavi Bowling) के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने लम्बा शॉट खेलना चाहा तो गेंद हवा में बहुत ऊंची उठी मगर बाउंड्री पार नहीं जा सकी और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Boundry Catch) गेंद के नीचे भागते हुए बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका और एक पैर पर बैलेंस बनाए रखा. आखिरी टी20 में सूर्या का ये तीसरा कैच था.

Advertisement

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य रख दिया. भारतीय पारी की पारी समाप्त होने पर शुबमन गिल 63 गेंदों में 126 रन पर नाबाद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

IND vs NZ 3rd T20: Ishan Kishan के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, पिछले 16 टी20 मुकाबलों में ऐसा रहा है Record

Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Shubman Gill ने शतक लगाकर Viral Kohli को छोड़ा पीछे, बना दिया बड़ा Record

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत