Video - शिखर धवन ने सलमान खान को किया कॉपी, पसंदीदा बॉलीवुड गानों पर डांस कर शेयर की रील

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वे 90 के दशक के मशहूर बॉलीवुड गानों पर एक-एक करके डांस स्टेप करते नज़र आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिखर धवन ने सलमान खान को किया कॉपी
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी -20 मैैचों की सीरीज़ में तो हमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को नहीं मिल रही है लेकिन इंस्टाग्राम पर गब्बर के ज़बरदस्त डांस वीडियो ने धूम मचा रखी है. हाल ही में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वे 90 के दशक के मशहूर बॉलीवुड गानों (90s Bollywood Songs) पर एक-एक करके डांस स्टेप करते नज़र आ रहे हैं. शिखर धवन इस वीडियो में ' मुझको क्या हुआ है, क्यों मैं खो गया हूं, छइयां छइयां, अखियों से गोली मारे, आती क्या खंडाला, ओ-ओ जाने जाना, किसी डिस्को में जाएं, मेरे महबूब मेरे सनम जैसे गानों पर डांस कर रहे हैं. वीडियो को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं और ढेरों कॉमेंट्स इस वीडियो पर धवन को मिल रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा के गानों पर धवन जमकर थिरक रहे हैं. 

इसके अलावा हाल ही में NDTV से बातचीत करते हुए शिखर धवन ने कहा था कि मैं मेहनत कर रहा हूं और मुझे यकीन है कि इसी मेहनत के चलते मुझे सफलता भी मिलेगी. साल 2023 में होने वाला विश्व कप सामने है और मुझे अभी और भी मेहनत करनी है. हालांकि मैं मेरी फिटनेस पर वर्क करता रहता हूं. विश्व कप को देखते हुए मैं पुख्ता तैयारियों में जुटा हूं. आपको बता दें कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी -20 विश्व कप टीम में  शिखर धवन को जगह नहीं मिली है. धवन ने आखिरी बार टी -20 मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Tragedy: वैष्णो देवी हादसा, पहाड़ों का सिग्नल क्या? | Vaishno Devi Yatra | X Ray Report
Topics mentioned in this article