विश्व कप से पहले सभी 16 टीमों के कप्तान ऑस्ट्रेलिया में कैप्टेन्स डे के मौके पर एक साथ नज़र आए. इसी बीच भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तानों रोहित शर्मा और बाबर आज़म ने दोनों के बीच होने वाली बातचीत व खासकर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच होने वाली बातचीत का खुलासा किया. जिसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. बाबर ने कहा कि "रोहित बड़े हैं मुझसे तो मैं हमेशा इनसे सीखने की कोशिश करता हूं. वहीं रोहित की बातें सुनकर तो हर किसी का चेहरा खिल उठा.
रोहित ने कहा कि "जब भी हम पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिलते हैं, तो हम बात करते हैं कि वे कैसे हैं, परिवार कैसा है. हम सिर्फ इस बारे में बात करते हैं कि क्या हाल चाल है, कैसा चल रहा है, लाइफ कैसी चल रही है, और कौन सी नई कार खरीदी है या वे खरीदने वाले हैं,"
इन सब बातों को सुनकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक तो ज़रूर खुश हुए होंगे. क्योंकि दोनों ही देश के खिलाड़ी जब आपस में मिलते हैं तो हर कोई ये जानना चाहता है कि इनके बीच क्या बातचीत होती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही देश की संस्कृति, भाषा, रहन - सहन, पहनावा सब कुछ तो एक जैसा है. ऐसे सबको ये जानने की उत्सुकता रहती है कि हमारे क्रिकेट स्टार्स के बीच आख़िर किस तरह की बातचीत होती है?
इसके अलावा रोहित ने चोट से जूझ रहे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी बात की ओर कहा कि"चोटें खेल का हिस्सा हैं, इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. अगर आप इतने सारे खेल खेलते हैं, तो चोट लगना तय है. इसलिए पिछले साल हमारा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ बनाने पर था और जहां भी हमें मौका मिला, हमने युवाओं को मौका दिया. जहां तक शमी की बात है, उन्होंने 2-3 सप्ताह पहले COVID-19 से रिकवर कर लिया है. इसके बाद वे एनसीए गए और वहां भी उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया. वे टीम के साथ जुड़ चुके हैं और ब्रिसबेन में खेलते हुए नज़र आयेंगे.
#arrestkohli क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड? क्या है पूरा मामला, जानें यहां पर
Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन