IIFA Awards में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे पृथ्वी शॉ, डिटेल से जानें कौन हैं निधि तपाड़िया

पृथ्वी शॉ (Prithi Shaw) के लिए आईपीएल (IPL 2023) खासी निराशाजनक रही. और उनका औसत 15 अंक को भी नहीं छू सका था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पृथ्वी शॉ और उनकी गर्लफ्रेंड निधि
नई दिल्ली:

पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) शुक्रवार को गलफ्रेंड निधि तपाड़िया (Nidhi Tapdia) के साथ IIFA Awards में हिस्सा लेने पहुंचे. समारोह में पहुंचने के बाद शाह निधि के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखायी पड़े. और दोनों का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो गया. और पृथ्वी के चाहने वाले इन  दोनों करी तस्वीरों को खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं.

SPECIAL STORIES:

IIFA Awards में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे पृथ्वी शॉ, डिटेल से जानें कौन हैं निधि तपाड़िया

'तू खींच मेरी फोटो..', चाहर प्लेन में धोनी की तस्वीर क्लिक करते दिखे, माही के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

इस दौरान पृथ्वी ने काले कपड़े पहने हुए थे. इसके तहत उन्होंने स्लीवलेस जैकेट, काली शर्ट और इसी रंग की जींस पहनी हुई थी. यहां तक कि पृथ्वी ने कैप भी काली ही पहनी हुयी थी. वहीं, निधि ने भी काले रंग की साड़ी पहने हुए थी. और दोनों ने पूरी सहजता के साथ फोटोग्राफरों को पोज दिए.  

Advertisement
Advertisement

पृथ्वी का बल्ला गुजरे रणजी ट्रॉफी में जमकर बोला था. रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी ने 6 मैचों में 595 रन बनाए थे, तो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी20) में उन्होंने 10 मैचों में 332 रन बनाए थे. लेकिन जारी इंडियन लीग में उनका सफर निराशजनक रहा. और कई मैचों में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. पृथ्वी ने खेले 8 मैचों की इतनी ही पारियों में सिर्फ 13.25 के औसत से 106 रन बनाए. आखिरी मैच में उन्होंने 51 रन की पारी खेली. 

Advertisement

मॉडल और एक्ट्रेस हैं निधि
पृथ्वी शॉ पिछले काफी समय से निधि के साथ रिश्ते में हैं. और इसे उन्होंने सार्वजनिक कर दिया है. 22 साल की निधि पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस हैं और उनके पास बी.कॉम की डिग्री है. उनके पिता का नाम  रवि तपाडिया है. परिचित और फ्रैंड्स निधि को उनके निकनेम गुड़िया और टप्पू कहकर बुलाते हैं.  निधि ने साल 2016 में बतौर टीवी एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया. और वह क्राइम आधिरित मशहूर टीवी शो CID में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मॉडलिंग शो में भी हिस्सा लिया है. साल 2016 में निधिति को वी स्कवॉयर कैलेंडर में भी जगह दी गयी थी, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि  कुलविंदर बिल्ला के पंजाबी गाने "जट्टा कोका" से साल 2019 में मिली.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Akhilesh Yadav ने महाकुंभ के आकड़ों पर उठाए सवाल | UP News