अक्सर ऐसी कहानियां ढूंढे नहीं मिलतीं, जैसी कहानी वीरवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत ईडेन गार्डन में वीरवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिली. और यह कहानी लिखी 19 सा के रहस्यमयी लेग स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने, जिनकी गेंदों में ही नहीं, बल्कि नवजात शिशु सरीखे उनके क्रिकेट करियर में भी बहुत ही ज्यादा रहस्य छिपा हुआ है. फैंस और क्रिकेट पंडित उनके पारे में पता कर रहे हैं, सर्च कर रहे हैं, लेकिन किसी वेबसाइट पर उनका कोई क्रिकेट रिकॉर्ड ढूंढे नहीं मिलता. वजह यह है कि सुयश शर्मा ने अभी तक न ही एक भी प्रथण श्रेणी (चार दिनी) मैच खेला है और न ही किसी घरेलू टीम के लिए लिस्ट "ए" (फिफ्टी-फिफ्टी) और टी20 मुकाबला खेला है, लेकिन वीरवार को ईडेन पर उनके कॉन्फिडेंस और रहस्यमी गेंदों ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पानी पिला कर रख दिया.
SPECIAL STORIES:
IPl 2023: मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की अपनी कस्टमाइज्ड चेयर, फैंस ने उड़ाया कीमत का मजाक
मुंबई इंडियंस ने चोटिल झाय रिचर्डसन के विकल्प का किया ऐलान, मोटी रकम में किया साइन
टीम की इलेवन का हिस्सा नहीं थे सुयश शर्मा
आरसीबी के खिलफ सुयश शर्मा को मुकाबले की मूल इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, बल्कि बाद में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया. और सुयश शर्मा ने गजब का इंपैक्ट छोड़ते हुए कोटे के चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट लिए. सुयश के चटकाए तीन विकेटों में दिग्गज दिनेश कार्तिक का विकेट भी शामिल रहा. वास्तव में अगर उन्हें थोड़े और भाग्य का साथ मिला होता, तो उनके खाते में चार विकेट होते.
ज्यादा VIDEO उपलब्ध नहीं है सुयश के
ऑनलाइन मंच पर सुयश के ज्यादा वीडियो उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन केकेआर ने यू-ट्यूब पर इस रहस्यमयी लेग स्पिनर के कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में सुयश गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन ये वीडियो किसी पेशेवर क्रिकेट के नहीं हैं.
दिल्ली में खेलते हैं सुयश
अपने 20वें साल में चल रहे सुयश शर्मा ने जूनियर स्तर तक दिल्ली में क्रिकेट खेली है. यहीं क्रिकेट खेलते हुए वह दिल्ली के सर्किल में अपनी बॉलिंग के कारण चर्चा का विषय बन गए. सुयश का रहस्यमयी अंदाज का असर इतना गहरा रहा कि केकेआर ने उनका चयन टैलेंट स्काउट के जरिए किया. केकेआर ने आईपीएल नीलामी में उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर कहते हैं, सुयश केकेआर स्काउट की खोच हैं, जिसने उन्हें अंडर-25 मैच के दौरान पहचाना था.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत