किस्मत ! 2 फुट की दूरी से भी नहीं लगा थ्रो, बल्लेबाज की अटक गईं थी सांसें, VIDEO हुआ वायरल

बल्लेबाजी कर रहे ब्रायंट उस समय 17 के स्कोर पर खेल रहे थे हालांकि उस जीवदान के बाद भी वे मेलबर्न रेनेगेड्स का बहुत ज्यादा कुछ नहीं बिगाड़ सके

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बाद में अफसोस करते दिखे विकेटकीपर
नई दिल्ली:

वो कहते हैं ना 'जब किस्मत साथ हो तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाहे लाख मुसीबत आए'. ऐसा ही कुछ हुआ मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच बिग बैश (Big Bash League) के एक मुकाबले में. मेलबर्न रेनेगेड्स के विकेटकीपर सैम हार्पर (Sam Harper) लगभग एक फुट की दूरी पर थे लेकिन वहां से भी विकेट्स पर थ्रो नहीं लगा सके और ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट (Max Bryant) को एक ऐसा जीवनदान मिला जिसकी उम्मीद शायद उन्हें नहीं थी. ये वीडिया बिग बैश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. 

ब्रायंट उस समय 17 के स्कोर पर खेल रहे थे हालांकि उस जीवदान के बाद भी वे मेलबर्न रेनेगेड्स का बहुत ज्यादा कुछ नहीं बिगाड़ सके और इसके बाद नबी की गेंद पर 18 रनों के स्कोर पर ही केन रिचर्डसन के हाथों कैच आउट हो गए. अक्सर इतनी नजदीक से क्रिकेट में थ्रो सही निशाने पर लग जाते हैं लेकिन विकेटकीपर के दस्तानों की वजह से शायद वे इस थ्रो को मिस कर गए. 

Advertisement

यह पढ़ें- "प्रियांक पांचाल के लिए शानदार मौका", रोहित शर्मा के SA दौरे से बाहर हो जाने के बाद जानिए फैंस का रिएक्शन

Advertisement

इस मूमेंट को जिसने भी देखा उनको यकीन नहीं हुआ को इतनी पास से कोई कैसे थ्रो मिस सकता है लेकिन क्योंकि उनका बॉडीवेट भी नीचे की तरफ गिर रहा था इसलिए ठीक से थ्रो नहीं कर सके. 

Advertisement

अगर मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.  पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. मैकेंज़ी हार्वे ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों में 71 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ब्रिस्बेन हीट ने बड़ी आसानी से इस मैच को जीत लिया. उन्होंने 17वें ओवर में इस 141 रन बना लिए थे. 

Advertisement

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

. ​

Featured Video Of The Day
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! इस हाइटेक कंट्रोल रूम से बच नहीं पाएंगे | Noida | Delhi
Topics mentioned in this article