पिछले दिनों मेजबान विंडीज को तीसरे वनडे मुकाबले में दो सौ रन से मात देकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती, लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई थी, जिस पर तमाम पूर्व दिग्गजों ने तीखी आलोचना की थी. इस आलोचना में सलाह कम गुस्सा ज्यादा देखा गया था, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने खामी पकड़ते हुए कहा कि इन दिनों भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को खेलने में संघर्ष कर रहे हैं, जो कि पूर्व में ऐसा नहीं था.
बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह भी कहा कि भारतीय मैनेजमेंट इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव कर रहा है. और अब जबकि 2023 World Cup दो ही महीने दूर है, तो यह कोई अच्छा संकेत नहीं है. पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम इंडिया में कोई भी खिलाड़ी नया नहीं है. इसलिए खिलाड़ियों को फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.
बट्ट ने कहा कि हालिया समय भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को बेहतर तरीके से नहीं खेल रहे हैं. पारंपरिक रूप से वे स्पिनरों के खिलाफ बहुत ही मजबूत रहे हैं, लेकिन अब उनका ऐसा नियंत्रण नहीं दिखता. इन्हें इस पर काम करने की जरूरत है. दूसरा यह है कि वह हर दौरे की इलेवन में कई बदलाव कर रहे है. यह विश्व कप से पहले का समय है. ऐसे में आपको अपने 15 खिलाड़ी पहचानकर प्रत्येक को उसकी भूमिका बताए जाने की जरूरत है. कोई भी टीम इसी तरह खेलती है.
सलमान ने कहा कि अगर आप किसी खिलाड़ी को आराम देना चाहते हैं और अलज-अलग संयोजन परखना चाहते हैं, तो फिर बेहतर है कि ए टीम को भेजा जाए. आप खिलाड़ियों को आराम करने दें. अगर आपके आधे खिलाड़ी वहां हैं और आधे नहीं हैं, तो आप यह नहीं कह सकते है कि यह आपकी मुख्य टीम है. बट्ट ने कहा कि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शुभमन गिल. इनमें से कोई भी नया नहीं है. ये वनडे और आईपीएल में दोहरे शतक जड़ चुके हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल