बल्लेबाज ने मारा आसमानी छक्का, दर्शक दीर्घा में बैठी लड़की ने लिया कैच, हर कोई चौंका- Video

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग 2021 के 14वें मैच में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) को 53 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बल्लेबाज ने मारा छक्का, लड़की ने लिया कैच, वीडियो वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीबीएल में दिखा अनोखा नजारा
  • दर्शक दीर्घा में बैठी लड़की ने लिया कैच
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग 2021 के 14वें मैच में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) को 53 रन से हरा दिया. इस मैच में जहां सिडनी की ओऱ से सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने तूफानी पारी खेली और 27 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर ब्रिस्बेन की ओर से जेवियर बार्टलेट ने 29 गेंद पर 42 रन बनाए. इस मैच में खासकर सैम बिलिंग्स की पारी बेहद ही रोमांचक रही. बिलिंग्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 ताबड़तोड़ छक्के लगााए. एक तरफ जहां बिलिंग्स अपनी पारी के दौरान दनादन छक्के जमाने के कारण सुर्खियों में आए तो वहीं दूसरी ओर एक महिला फैन ने दर्शक दीर्घा में कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो बिग बैश लीग के ट्विटर पर शेयर किया गया है. 

Ashes: बटलर ने दिखाया जज्बा, 258 मिनट तक की बल्लेबाजी, लेकिन खुद से खा गए धोखा, ऐसे हुए आउट, देखें Video

दरअसल हुआ ये कि सैम बिलिंग्स अपनी बल्लेबाजी के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगा रहे थे. उनके द्वारा मारे गए एक छक्के को दर्शक दीर्घा में बैठी महिला फैन ने कैच कर लिया. 

हालांकि बल्लेबाज द्वारा मारे गए इस छक्के को कैच करने का प्रयास दूसरे फैन भी करते दिखे, लेकिन उस लकी महिला फैन ने अपना हाथ बढ़ाया और कैच को दूसरी कोशिश में पकड़ लिया. कैच करने के बाद वह महिला काफी हैरान रह गई तो वहीं उनके पास बैठी दूसरी महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों महिला फैन कैच लेकर काफी खुश भी दिखी, वहीं, मैच देखने आए दूसरे दर्शक इन महिलाओं के लिए ताली बजाए बिना न रह सके.

Ashes 2021: रूट को लगी थी चोट, फिर स्टार्क के साथ उस 'मोमेंट' को किया रिक्रिएट, देखें मजेदार Video

Advertisement

मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें बिलिंग्स ने 64 रन और जेसन संघ ने 39 रन की पारी खेली. इन बल्लेबाजों के प्रयास के कारण सिडनी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में बिस्बन हिट की टीम 17.3 ओवर में केवल 143 रन बनाकर आउट हो गए. सिडनी की ओऱ से साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने  गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा तनवीर संघा के खाते में 3 विकटे आए. शानदार गेंदबाजी करने के लिए सिडनी थंडर्स के साकिब महमूद को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

दानिश कनेरिया ने चुनी साल 2021 की बेस्ट T-20 XI, हैरान करते हुए रोहित और विराट को नहीं दी जगह

Advertisement

इसके अलावा बिग बैश 2021-22 के प्वाइंट्स टेबल में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 4 मैच में 4 मैच जीतकर पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स की टीम हैं जिसने 4 में से 3 मैच जीते हैं. सिडनी थंडर 9 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मुंबई में देर रात जमकर हुई बारिश, IMD का बड़ा अलर्ट | GROUND REPORT
Topics mentioned in this article