VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ईजाद किया ये अनोखा शॉट, उल्टे बल्ले से बाउंड्री लगाकर सभी को चौंकाया

मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम तस्मानिया के मैच में बल्लेबाज जेक लेहमन (Jake Lehmann) ने बाउंड्री लगाने के लिए बल्ले के पीछे हिस्सा का इस्तेमाल करते हुए स्कूप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Tasmania vs South Australia
नई दिल्ली:

 जैसे जैसे टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, क्रिकेट का विकास भी उसी तेजी होता जा रहा है. खासकर बल्लेबाजों ने 20 ओवर के इस फॉर्मेट में आक्रामक खेल दिखाकर तरक्की की है. मैदान के ज्यादा से ज्यादा हिस्से का फायदा उठाने के लिए बैटर अब कई अनोखे शॉट्स ईजाद कर चुके हैं. चाहे वो स्विच हिट, लैप शॉट या रिवर्स स्कूप हो खिलाड़ियों ने अपरंपरागत शॉट्स का नया ट्रेंड सेट किया है. इसी सिलसिले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक लेहमन (Jake Lehmann) ने बुधवार को बाउंड्री लगाने के लिए बल्ले के पीछे हिस्सा का इस्तेमाल करते हुए स्कूप लगाया. ये देखने में फ्रेश लेकिन खतरनाक लगा.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की घरेलु लिस्ट ए टूर्नामेंट - मार्श कप (Marsh Cup) में साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम (South Australia) के लिए लेहमन ने ऑफ स्पिनर जारोड फ्रीमैन के खिलाफ ये शॉट खेला. फ्रीमैन ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंद डाली और लेहमन ने उसे अपने उलटे बल्ले से स्कूप करते विकेटकीपर के सिर के ऊपर से पीछे चौका लगाया.

देखिए मार्श कप में जेक लेहमन का ये यूनीक शॉट

जेक लेहमन ने टीम के लिए 34 गेंदों में 35 रन बनाए और साउथ ऑस्ट्रेलिया 220 रन पर ऑलआउट हो गई. एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली और बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.

तस्मानिया के लिए सीमर टॉम रोजर्स ने गेंद से सबसे शानदार काम किया, सिर्फ 32 रन देकर पांच विकेट लिए. रिले मेरेडिथ ने भी दो विकेट लिए.

बेन मैकडरमोट और कालेब ज्वेल के बीच 198 रनों की शुरुआती साझेदारी ने तस्मानिया (Tasmania) की जीत को तय कर दी.

Advertisement

जहां मैकडरमोट (Ben McDermott) 71 गेंद पर 90 रन बनाकर बेंजामिन मैनेंटी के हाथों आउट हुए, वहीं ज्वेल ने 97 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली. उन्होंने 32.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर आठ विकेट से मैच जीत लिया.

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने चारों तरफ की लाजवाब शॉट्स की बारिश, देखिए SKY के गगनचुंबी सिक्स का ये VIDEO

PAK vs ENG 5th T20I: पाकिस्तान के डेब्यूटेंट गेंदबाज के खिलाफ दिग्गज मोइन अली हुए फेल, देखें वो रोमांचक आखिरी ओवर- Video

भारतीय टीम में संजु सैमसन के भविष्य को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट, SA के खिलाफ खेलना किया कंफर्म

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: सड़कों पर क्यों उतरे मुसलमान? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article