Video: "कभी ऐसा नहीं देखा.." नीचे बैठे थे दर्शक, ऊपर से गिरने लगी होर्डिंग, AUS vs SL मैच में टला बड़ा हादसा

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ICC Cricket World Cup 2023 का 14वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर मेगा टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ICC Cricket World Cup 2023 का 14वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर मेगा टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है, तो दूसरी तरफ श्रीलंका की लगातार तीसरी हार हुई है. वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा भी दिखा, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान बारिश ने खलल डाला था और उसके बाद आए तूफान में इकाना स्टेडियम की छत से कई होर्डिंग नीचे की सीटों पर गिर गए. खेल दोबारा शुरू होने के बाद धूल भरी आंधी और तेज हवा के कारण छत से ब्रांडिंग सामग्री के साथ लोहे के एंगल निचले स्तर के सीटों पर गिर गये.

यह दुर्घटना खतरनाक हो सकती थी. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस मुकाबले में काफी कम दर्शक आए थे और जो फैंस दर्शकदीर्घा में थे उनके बीच थोड़ी खलबली मच गयी. इस दौरान स्टेडियम में सार्वजनिक घोषणा की गई और दर्शकों को सुरक्षित सीटों पर जाने के लिए कहा गया. दूसरी पारी शुरू होने तक सुरक्षाकर्मियों ने सभी दर्शकों को सुरक्षित सीटों पर पहुंचा दिया.

Advertisement

इससे पहले स्टेडियम में पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के आमने-सामने आए थे.

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे एडम जम्पा से जब मैच के बाद घटना के बारे में पूछा गया तो लेग स्पिनर ने कहा, "कभी ऐसी चीजों का हिस्सा नहीं रहा, कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. उम्मीद है कि किसी को चोट नहीं आई होगी. वहां एक धातु का पोल नीचे आ रहा था, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा."

Advertisement

बता दें, इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड 29 अक्टूबर को एक दूसरे से भिड़ेंगे. बात अगर मुकाबले की करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर शुरुआत को अच्छी की थी और सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की और श्रीलंका की पूरी टीम को 209 रनों पर समेट दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: शोएब मलिक ने बाबर की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, यूसुफ भड़क गए, फैंस बोले कि...

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद कैफ ने कह दी इंग्लैंड टीम को लेकर यह बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video