Video: आंद्रे रसेल को रन आउट होने के बाद आया भयंकर गुस्सा, रेलिंग में दे मारा बल्ला, फैंस ने अय्यर पर उठाए सवाल

Andre Russell Run Out: एक गलतफहमी के चलते आंद्रे रसेल के रन आउट होने पर वेंकटेश अय्यर फैंस के निशाने पर आ गए. रन आउट होने के बाद जब रसेल पवेलियन लौट रहे थे तो काफी गुस्से में दिखे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Andre Russell: रन आउट होने के बाद आंद्रे रसेल को आया भयंकर गुस्सा, रेलिंग में दे मारा बल्ला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ और इस मैच में कोलकाता की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर रहे, जिन्होंने टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बाद एक छोर संभाला और महत्वपूर्ण 70 रनों की पारी खेली जिसके दम पर कोलकाता ने मुंबई को 169 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई. पावरप्ले के बाद कोलकाता का स्कोर 57/5 था, लेकिन इसके बाद उन्होंने मनीष पांडे के साथ 83 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद एक गलतफहमी के चलते आंद्रे रसेल के रन आउट होने पर वो फैंस के निशाने पर आ गए. रसेल जब रन आउट हुए तो काफी गुस्से में दिखे.

दरअसल, मनीष पांडे के आउट होने के बाद कोलकाता के लिए क्रीज पर आंद्रे रसेल आए थे. कोलकाता की पारी का 17वां ओवर फेंकने हार्दिक पांड्या आए थे और उन्होंने दूसरे ही गेंद पर मनीष पांडे का विकेट हासिल किए. इसके बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल आए, जिन्होंने आते ही छक्के लगायाा और अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक वेंकटेश अय्यर को दी. अय्यर ने पांड्या के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर अय्यर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद शॉर्ट थर्ड मेंन के पास गई. रसेल ने इस दौरान देखा नहीं और दौड़ गए. दूसरी तरफ अय्यर की नजरें गेंद पर थी और वो धईरे-धीरे अगे बढ़ रहे थे. लेकिन जब उन्होंने देखा तो रसेल उनके पास थे और उन्होंने रसेल को भेजना चाहा. लेकिन इस दौरान काफी देर हो चुकी थी. नुवान तुषारा ने गेंद नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ थ्रो की. गेंद हार्दिक से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने गेंद को कलेक्ट करने के बाद विकेट पर मारा और रलेस रन आउट हुए.

Advertisement

आंद्रे रसेल पवेलियन जाते समय काफी गुस्से में दिखे. पवेलियन लौटते समय उन्होंने रेलिंग पर अपना बल्ला दे मारा.

इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर यह डिबेट छिड़ गई कि क्या वेंकटेश अय्यर को अपना विकेट गंवाना चाहिए था या नहीं. इस विकेट के बाद कोलकाता का स्कोर 17.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन था. रसेल के आउट होने के बाद वो आखिरी के तीन ओवरों में अधिक रन नहीं जोड़ पाए.

Advertisement
Advertisement

बात अगर मैच की करें तो, कोलकाता ने वेंकटेश और मनीष की पारियों के दम पर 169 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 145 रन ही बना पाई और 24 रन से मैच हार गई. मुंबई इस हार के साथ ही मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं इस जीत के बाद कोलकाता के 14 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "बहुत सारे सवाल हैं लेकिन..." हार्दिक पांड्या ने मुंबई के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: "वह टॉप ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज..." पूर्व दिग्गज ने बताया रोहित नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ओपनिंग

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन, CCTV में वारदात कैद