बुधवार शाम को जहां चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का पूरा देश साक्षी बना, तो आयरलैंड में टी20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया भी इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनी. भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 6.04 मिनट पर विक्रम लैंडर ने चांद के साउथ पोल को छुआ, तो पूरा देश खुशी में झूम उठा. इसी के साथ ही भारत साउथ पोल पर लैंड करने वाला दुनिया का पहला देश बना. और डबलिन में मैच की तैयारी के दौरान ही टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टॉफ ने मैदान पर टीवी स्क्रीन पर इस ऐतिहासिक कामयाबी को देखा.
मिशन पूरा होने के बाद इसरो के तमाम वैज्ञानिकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने मिशन की कामयाबी पर मुहर लगाई, तो बहुत ही उत्सुकता के साथ स्क्रीन के साथ जमा हुए भारतीय खिलाड़ियों का सीना भी इस उपलब्धि से चौड़ा हो गया. और इन सभी खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों से इस कामयाबी का स्वागत किया. और टीम इंडिया के ये पल भी इतिहास में दर्ज हो गए.
दरअसल जिस समय विक्रम लैंड साउथ पोल पर उतरा, वह समय लगभग टीम इंडिया के वॉर्म-अप का समय था, लेकिन कहा जा सकता है कि डबलिन में हो रही नियमित अंतराल पर बारिश ने खिलाड़ियों को इन ऐतिहासिक पलों को देखने का एक सहज मौका उपलब्ध करार दिया, जिसको खिलाड़ियो ने पूरे इत्मिनान के साथ देखा.
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को लेकर कर दी टिप्पणी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमेंट