Video: Shubman Gill के शानदार दोहरे शतक के बाद कुछ इस तरह झूम उठा ड्रेसिंग रूम

Shubman Gill Double Century Celebration: गिल एकदिवसीय दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए और टीम के साथी इशान किशन को पछाड़कर इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shubman Gill: झूम उठा ड्रेसिंग रूम

Shubman Gill Double Century Celebration: बुधवार को हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz 1st Odi) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. यह दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए याद रखने वाला दिन था क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच के दौरान युवा खिलाड़ी ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया. (Shubman Gill Double Hundred) यह गिल जैसे युवा खिलाड़ी की एक विशेष पारी थी, जिसमें 19 चौके और नौ छक्के शामिल थे.

इस दोहरे शतक की बदौलत, गिल एकदिवसीय दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए और टीम के साथी इशान किशन को पछाड़कर इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए. (Gill First Double Century) गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन को तीन बड़े छक्के जड़ने के साथ जैसे ही अपना 200 रन पूरा किया, उमरान मलिक (Umran Malik) के साथ पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा. गिल जब 208 रन बनाकर आउट हुए तो ड्रेसिंग रूम में उनका शानदार स्वागत किया गया. पवेलियन के बाहर विराट कोहली (Virat Kohli On Shubman Gill), इशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनका अभिवादन किया और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathod Batting Coach) ने भी उन्हें बधाई दी साथ हीं स्टेडियम में आई भीड़ ने उनके प्रयास की सराहना की.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज गिल भी सबसे तेज 1000 रन (Shubman Gill one Thousand Odi Run) तक पहुंचने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए. उन्होंने केवल 19 पारियों में उपलब्धि हासिल की. गिल ने 149 गेंदों पर ताबड़तोड़ 208 रन की शानदार पारी खेली और भारत को आठ विकेट पर 349 रन के स्कोर में शानदार भूमिका निभाई. कप्तान रोहित शर्मा की 38 गेंदों में 34 रन की पारी भारतीय पारी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, जिससे पता चलता है कि यह एक वन-मैन शुभमन गिल शो था.

Advertisement

एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, माइकल ब्रेसवेल (78 रन पर 140) के शानदार शतक से पहले न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी 131 रन पर पवेलियन लौट चुके थें. उन्होंने बाएं हाथ के साथी मिचेल सैंटर (45 रन पर 57 रन) के साथ 102 गेंदों पर 162 रनों की साझेदारी की, जो भारत की नसों को परखने के लिए न्यूजीलैंड की वनडे में सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. अंतत: भारत ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Video: Shubman Gill के शानदार दोहरे शतक के बाद कुछ इस तरह झूम उठा ड्रेसिंग रूम

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के साए में भी Estonia की राजधानी Tallinn में सज़ा Christmas का बाज़ार