सचिन, विराट, रोहित या सुनील गावस्कर नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर से वैभव सूर्यवंशी को मिलती है प्रेरणा

Vaibhav Sooryavanshi Big Statement: वैभव सूर्यवंशी ने बताया है कि उन्हें शुभमन गिल से प्रेरणा मिलती है. भविष्य के मैचों में वह भारतीय टेस्ट कप्तान का अनुकरण करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक बनाने के बाद शुभमन गिल से प्रेरणा लेने की बात कही.
  • सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली.
  • वह वनडे में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने.
  • सूर्यवंशी ने कहा कि अगली पारी में 200 रन बनाने का लक्ष्य है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Vaibhav Sooryavanshi Big Statement: युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वह शतक बनाने के बाद शुभमन गिल को बिना किसी दबाव के खेलते हुए देखकर प्रेरित हुए और भविष्य के मैचों में भारतीय टेस्ट कप्तान का अनुकरण करना चाहते हैं. सूर्यवंशी ने शनिवार (06 जुलाई 2025) को वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से चौथे मैच में केवल 78 गेंदों पर 143 रन की शानदार पारी खेली और युवा एकदिवसीय मैचों में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.

सूर्यवंशी ने बीसीसीआई के 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मुझे उनसे (गिल से) काफी प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने उनका खेल देखा था. 100 और 200 रन बनाने के बाद भी वह सहजता से खेलते रहे.'

गिल ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इस दौरान भारत की अंडर-19 टीम भी एजबेस्टन में थी.

Advertisement

सूर्यवंशी ने कहा, 'मैं अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा. अगली बार मैं पूरे पचास ओवर खेलने की कोशिश करूंगा. मैं जितने अधिक रन बनाऊंगा, मेरी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा.'

Advertisement

सूर्यवंशी ने कहा कि जब तक वह ड्रेसिंग रूम में नहीं लौटे, उन्हें अपने बनाए गए रिकार्डों के बारे में पता नहीं था. उन्होंने युवा वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि 100 रन बनाने के बाद मैंने रिकॉर्ड बना लिया है. हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया कि मैंने रिकॉर्ड बना लिया है. सभी ने मुझे बधाई दी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'पहले मार रहा है...', सिराज की जोरदार बाउंसर बशीर के कनपटी पर लगी तो पंत ने कुछ इस तरह से लिए मजे, VIDEO

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल
Topics mentioned in this article