खराब मौसम और मार्गों की स्थिति के कारण अमरनाथ यात्रा को तय समय से पहले समाप्त करने की आधिकारिक घोषणा की गई है. लगातार भारी बारिश और बालटाल तथा पहलगाम मार्गों पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण यात्रा तीन दिनों से स्थगित थी. इस वर्ष करीब चार लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए जबकि उम्मीद आठ लाख की थी, जिससे व्यापार को नुकसान हुआ.