'अब इतिहास भी देने लगी दुहाई', 177 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ यह शर्मनाक 'हादसा'

Australia Top 4 Registers Embarrassing Record: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में महज 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद दूसरी पारी में भी उनके टॉप फोर बल्लेबाज कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए और 30 रन के अंदर पवेलियन चलते बने. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 177 साल बाद ऐसा हुआ है जब दोनों पारियों में उनके टॉप फोर बल्लेबाजों ने इतना खराब प्रदर्शन किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Australia vs India, 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मैच के दौरान पहली पारी को छोड़ दें तो टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा विपक्षी टीम के खिलाफ भारी नजर आया. क्रिकेट के इतिहास में काफी लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला है कि विपक्षी टीम अपने घर में वो भी पर्थ में इतनी बुरी तरह से हारी है. मैच के दौरान कंगारू टीम के नाम चार शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़े, जो कुछ इस प्रकार है- 

1- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में महज 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद दूसरी पारी में भी उनके टॉप फोर बल्लेबाज कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए और 30 रन के अंदर पवेलियन चलते बने. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 177 साल बाद ऐसा हुआ है जब दोनों पारियों में उनके टॉप फोर बल्लेबाजों ने इतना खराब प्रदर्शन किया है. 

2- इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह रही कि पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में टॉप फोर को मिलाकर जो आठो बल्लेबाज आउट हुए वह LBW हुए. पर्थ जैसी उछाल भरी पिच पर अक्सर बल्लेबाज विकेट के पीछे विकेटकीपर के हाथों या स्लीप में कैच आउट होते हैं, लेकिन पर्थ में वह जिस तरह से LBW आउट हुए हैं. वह उनकी तकनीकी कमजोरियों को उजागर करता है.

Advertisement

3- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जायेगा. वहां पर मेजबान टीम के लिए स्थितियां आसान नहीं होने वाली हैं. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया के टॉप फोर बल्लेबाजों का बल्ला वहां भी नहीं चलता है तो वहां भी उनको शर्मनाक शिकस्त मिल सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैंने विराट को...'', जीत के बाद खुशी से झूम उठे कैप्टन जसप्रीत बुमराह, यशस्वी और कोहली पर दिया दिल जीत लेने वाला बयान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट
Topics mentioned in this article