रौतेला ने पंत को बताया "कौगर हंटर", जोर-शोर से सर्च किया गया शब्द, यह है इसका मतलब

रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में पंत के लिए #RPChotuphaiya #donttakeadvantaeofasilentgirl जैसे शब्दों का इस्तेमाल हैशटैग के साथ किया. साथ ही, रौतेला ने कसे तंज पर #RakshaBandhan का भी बखूबी इस्तेमाल कर लिया, लेकिन इन शब्दों के बीच एक शब्द #cougarhunter पर फैंस की नजरें टिक गयीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंत पर रौतेला का बड़ा प्रहार !
सोशल मीडिया पर शब्द की हुई पड़ताल !
यह वार-पलटवार कहां जाकर रुकेगा !
नई दिल्ली:

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबैसडर बनाए गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Urvashi Rautela) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी वर्ड-वार ही चर्च में रही. मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ऋषभ पंत ने जहां रौतेला के वार पर किए अपने पलटवार को डिलीट कर दिया, तो वहीं उर्वशी ने पंत को लेकर बड़ा ही जोरदार तंज कसा. अब जबकि रौतेला (Rautela Taunted)की शिक्षा-दीक्षा अंग्रेजी संस्कृति में हुई है, तो उन्होंने पंत पर कुछ ऐसे शब्दों में वार किया कि एक बड़ा वर्ग डिक्शनरी के जरिए इसके मायने खोजने लगा. 

रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में पंत के लिए #RPChotuphaiya #donttakeadvantaeofasilentgirl जैसे शब्दों का इस्तेमाल हैशटैग के साथ किया. साथ ही, रौतेला ने कसे तंज पर #RakshaBandhan का भी बखूबी इस्तेमाल कर लिया, लेकिन इन शब्दों के बीच एक शब्द #cougarhunter पर फैंस की नजरें टिक गयीं. इस शब्द को लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा शुरू हो गयी. नेट डिक्शनरी पर इसके अर्थ खोजे जाने लगे. और फिर इसके मायने भी पकड़ में आ गए. 

Advertisement

इस शब्द पर मीम्स भी बन रहे हैं

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह शब्द चर्चा का विषय बना और उपहास का भी

यह है #COUGARHUNTER का मतलब

ऋषभ पंत को "कौगर हंटर" (cougar hunter meaning in hindi) बता कर रौतेला ने इस लेफ्टी बल्लेबाज पर बड़ा तंज कसा है. और निश्चित ही, इसने पंत  और उनके चाहने वालों को खासा आहत किया है. वैसे यह दो शब्दों से मिलकर बना है. कौगर का अर्थ है अमरीकी तेंदुआ और हंटर का अर्थ है शिकारी, लेकिन जब ये दो शब्द मिल जाते हैं, तो इसका एक दूजा ही मतलब हो जाता है. इस शब्द का मतलब है- ऐसा युवा जो अपने से अधिक उम्र की, लेकिन खूबसूरत महिलाओं के साथ संबध बनाने की ताक में रहता है

Advertisement

* VIDEO: ‘लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन, आमिर खान के बारे में ये कहा 

Advertisement

“भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe  

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack: कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड Hashim Musa, NDTV पर बड़ा खुलासा