PAK vs AFG: प्रदर्शन से नाखुश पाकिस्तानी फैन ने उड़ाया Azam Khan के मोटापे का मजाक - देखें Video

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने इस सीरीज में अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था जो पाकिस्तान के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ और नए खिलाड़ी मौके का लाभ उठाने में असफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Azam Khan

PAK vs AFG: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. पहले दो मुकाबलों में जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टी20 (Afghanistan T20 Series Win vs Pakistan) सीरीज में जीत दर्ज किया जो की पाकिस्तान के खिलाफ पहली अंतराष्ट्रीय सीरीज की जीत थी. पाकिस्तान ने इस सीरीज में अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था जो पाकिस्तान के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ और नए खिलाड़ी मौके का लाभ उठाने में असफल रहे और पाकिस्तानी प्रशंसकों को निराश करने वाले खिलाड़ियों में बल्लेबाज़ आजम खान (Azam Khan) थे.

आजम खान (Azam Khan Body Shaming ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 गेंदे खेली और मात्र 1 रन बनाए. जब वो वापस पवेलियन लौट रहे थे तो एक प्रशंसक ने उन्हें इशारों में बॉडी शेमिंग किया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई,

Advertisement

पहले टी20 में जीरो पर आउट होने के बाद आजम खान के लिए ये सीरीज भूलने वाली नहीं थी न सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि उनके विकेटकीपिंग ने भी प्रशंसकों को निराश किया, यहां तक कि कुछ ने उनके खराब प्रदर्शन के पीछे उनकी खराब फिटनेस को उजागर किया.  मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan on Pak vs Afg Series) ने कहा कि उनके खिलाड़ी घबराए हुए थे क्योंकि उनमें से कई पहली बार सीनियर टीम के लिए खेल रहे थे.

Advertisement

"यह एक अच्छा स्कोर था. हम फिर से संघर्ष कर रहे थे. यदि आप आंकड़ों पर गौर करें, यदि आप पावरप्ले में 3 विकेट खो देते हैं, तो आप 70 प्रतिशत खेल खो देते हैं. मुझे लगता है कि घबराहट है - वे पहली बार पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं (नए बल्लेबाज). हमें उनका समर्थन करना होगा. कभी-कभी आप प्रदर्शन नहीं करते हैं लेकिन रवैया मायने रखता है. यह मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है. उनके पास प्रतिभा है. वे महान क्रिकेटर होंगे. कल गर्व के लिए खेलेंगे.

ये भी पढ़ें-

*Video: 'देखकर उड़ जायेंगे होश', मैदान में धोनी-धोनी... की ऐसी गूंज, Chepauk स्टेडियम में उमड़ पड़ा दर्शकों का सैलाब

*Afghanistan के ऐतिहासिक सीरीज जीत पर Shaoib Akhtar ने Pakistan टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

Featured Video Of The Day
HMPV Virus: क्या HMPV ले सकता है जान भारत में कितने बिगड़ेंगे हालात ? | NDTV India
Topics mentioned in this article