बेटा बन गया करोड़पति, फिर भी पेट पालने के लिए फलों की दुकान चला रहे क्रिकेटर के पिता

उमरान मलिक क्रिकेट के मैदान में एक बड़ा नाम बन चूके हैं, लेकिन उनके पिता अब भी परिवार का पेट पालने के लिए फल बेचने का काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परिवार का पेट पालने के लिए फल बेचने का काम करते हैं मलिक के पिता
उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हैं हिस्सा
मलिक के तेज गेंदबाजी से क्रिकेट विशेषज्ञ प्रभावित
मुंबई:

पूरा देश आईपीएल (IPL) के रंग में रंगा हुआ है. आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन में अबतक 24 मुकाबले खेले जा चूके हैं. इस बीच देश विदेश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. इसी कड़ी में देश के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने भी अपनी उम्दा गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बनाया है. 

देश में मलिक का मौजूदा रुतबा एक उभरते हुए स्टार क्रिकेटर के रूप में है. फिर भी क्या आपको पता है उनके पिता अपने परिवार का पेट पालने के लिए फल बेचने काम करते हैं. जी हां ये काम वह तब से करते हैं जब मलिक क्रिकेट की दुनिया में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उनके पिता का मानना है उनका बेटा जरुर स्टार खिलाड़ी बन गया है, लेकिन वह अपना काम करना तो नहीं छोड़ सकते.

Joe Root Steps Down: जो रूट ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, अब इस तरह करेंगे टीम की सेवा

क्रिकेट की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे मलिक के प्रदर्शन से उनके पिता काफी खुश हैं. उनका कहना है, 'अब मेरी दुकान अब्दुल राशिद शॉप से उमरान के पापा की दुकान बन गई है. इसी दुकान के बदौलत मैं अपने परिवार का पेट भर पाता था. जरुर मेरा बेटा एक जाना माना नाम बन गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपना काम करना छोड़ दूं.' 

Advertisement

उनका कहना है, 'मलिक अब बस मेरा ही बेटा नहीं है, वो देश का बेटा है. अल्लाह ने चाहा तो वह देश का भी नाम रोशन करेगा. रमजान के पावन महीने में मलिक के लिए दिन भर में 10 बार नमाज अदा कर रहा हूं.'

Advertisement

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से गदगद हुए राशिद खान, उनके साहसिक फैसलों पर कहा...

बता दें मलिक अबतक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चारो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें प्रत्येक मुकाबले में सर्वाधिक तेज गेंद डालने के लिए इनाम के स्वरूप एक लाख रुए की धनराशि प्रदान हुई है. 

Advertisement

मलिक ने आईपीएल में अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें सात पारियों में 48.4 की एवरेज से पांच सफलता प्राप्त हुई है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है समय के साथ-साथ उनके अंदर परिपक्वता आएगी.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News
Topics mentioned in this article